पैसा वसूल भी नहीं है फिल्म “वजह तुम हो”

By pnc Dec 17, 2016

फिल्म निर्देशक  विशाल पांड्या की फिल्म ‘वजह तुम हो’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है .फिल्म देखने के बाद दर्शकों की जो प्रतिक्रिया आ रही है उससे निर्देशक को जोर का झटका लग सकता है . फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि ऑफिसर कबीर देशमुख यानी की शरमन जोशी से, जिनके सामने एक लाइव मर्डर मिस्ट्री केस है. कोई अंजान शख्स ग्लोबल टाइम्स नेटवर्क के मालिक राहुल ओबरॉय का सिस्टम हैक कर, बार-बार लाइव मर्डर टेलीकास्ट करता है. इसी वजह से शक की सुई राहुल पर आती है. फिर मामला कोर्ट तक पहुंचता है.रणवीर पुलिस की ओर से तो सिया राहुल की तरह से केस लड़ती है. प्रोफेशनली कोर्ट में आमने-सामने लड़ रहे रणवीर और सिया असल में रिलेशनशिप में रहते है. इस केस की वजह से उनके रिश्तों में खटास आती है. उधर लाइव मर्डर की गुत्थी कबीर सुलझा नहीं पाते है, कहानी में कई मोड़ आते हैं और अलग-अलग पर्ते खुलती हैं.दर्शकों ने इस फिल्म को नकारते हुए कहा कि सिर्फ सेंशेनल दृश्य के जरिये फिल्म नहीं चलती .लोगों ने कहा की अगर ऐसी ही फिल्म बनी तो हमारे पैसे वसूल भी नहीं होंगे.

images-1 maxresdefault




By pnc

Related Post