आरा में होगा चर्चित नाटक तुगलक का मंचन

By pnc Dec 17, 2016

मशहुर नाट्य निर्देशक और अभिनेता गिरीश कर्नाड लिखित और आरा के चर्चित नाट्य निर्देशक श्रीधर शर्मा के निर्देशन में तुगलक नाटक का चार दिवसीय मंचन आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में होगा. आरा जैसे कस्बाई शहर में ना तो प्रस्तुति के लायक मंच है न ही तामझाम की व्यवस्था फिर भी यहाँ हिंदी के बड़े नाटको की प्रस्तुति ने देश और दुनिया के रंगकर्मियों का धयान अपनी ओर आकर्षित किया है .इसके नाटक के पूर्व श्रीधर शर्मा ने दिल्ली ऊँचा सुनती है ,घासीराम कोतवाल ,महाभोज ,आधे अधूरे ,थैंक यू मिस्टर ग्लाड,आषाढ़ का एक दिन के  समेत कई नाटकों का मंचन कर चुके हैं .इस बार आरा के रंग दर्शकों को श्रीधर शर्मा के निर्देशन में तुगलक का मंचन देखने का अवसर मिलेगा .24 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चार दिवसीय प्रस्तुति आरा की रंग संस्था भूमिका के बैनर तले होगा. श्री धर शर्मा ने बताया कि अन्य प्रस्तुतियों से अलग रूप में इस बार लोगों को तुगलक देखने को मिलेगा जिसमें  कुछ नए और पुराने रंगकर्मी काम कर रहे हैं .

11880428_452569361596157_6220245889223183888_n15590535_634062296780195_1037513036070618524_n




 

By pnc

Related Post