दीक्षांत समारोह में दिखी बच्चों की अनोखी प्रतिभा, रिपोर्ट कार्ड और पुरस्कार पाकर गदगद हुए बच्चे

मुजफ्फरपुर।। शिक्षा विभाग के निर्देश पर पूरे बिहार में सरकारी स्कूलों में दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसी के तहत सरैया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकइब्राहिम और मध्य विद्यालय बनिया में आयोजित दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे, स्थानीय लोग और अभिभावक उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च माध्यमिक विद्यालय सह मध्य विद्यालय बनिया के प्रधानाध्यापक लखिन्द्र कुमार और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.

अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा विभाग एवं विद्यालय अधिक क्रियाशील हुए हैं.




इस तरह के सकारात्मक कार्यक्रम पहले प्राइवेट विद्यालयों में ही होते थे. परंतु आज के सरकारी विद्यालय, दृष्टि एवं परिणाम दोनों में अब बेहतर हुए हैं. कार्यक्रम में मौजूद प्रेम सिंह, राजनारायण सिंह और ब्रह्मदेव राय ने कहा कि इससे आम आदमी, गरीब एवं वंचित वर्ग का भी शिक्षालयों में सहभागिता बढ़ेगी. इसका अनुकूल परिणाम विशेष रूप में समाज के गरीब तबके की शैक्षणिक स्थिति पर होगा.

विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखिन्द्र कुमार ने करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आवश्यकता सिर्फ उन्हें अनुशासित मार्गदर्शन देने की हैं. कार्यक्रम के दौरान कक्षा चार से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी विभिन्न कला कौशल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष रूप से श्रेया, शिवानी, पल्लवी, साक्षी, विशाल, अनिकेत, अंशिका, आरूषि, रुपाली, निकिता और सोनम, मुन्नी, ज्योति , कुमकुम की प्रस्तुति की सबने जमकर सराहना की.

समारोह के दौरान वार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्र वितरण किया गया तथा सभी बच्चों को मेडल , कॉपी, कलम एवम अन्य शैक्षिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में अनिमा सिंह, ममता रानी, पम्मी कुमारी, रामायण प्रसाद, अरूण कुमार सिंह, निधि कुमारी, सत्यम श्याम, अंशु सिन्हा, सरिता, गणेश, अभिमन्यु, अमृता, मोनिका, नेहा, अमित, अनुज, सोनू, मृत्युंजय, संजय, आनंद, ऋतुराज, विनीता और अनुराधा आदि शिक्षक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

pncb

By dnv md

Related Post