उफ्फ ! अब कुत्ते भी महफूज नही हैं राजधानी में

हाय रे इंसान! यह कर्म,कुत्ते के साथ दुष्कर्म!

पटना,19 मार्च. अबतक किसी राज्य में हत्या, लूट,अपहरण,फिरौती और दुष्कर्म की घटनाओं का डर इंसानों को शहरों और राज्यों में रहने का सताता रहा था. इंसान द्वारा अपने लालच की प्रवृत्ति ने इस डर को दूसरे इंसानों में पनपा दिया था, लेकिन सोचिए कि जब यह डर जनवरों में पनप जाए, जो अपनी व्यथा कह ही नही पाए तो इस घृणित अपराध के लिए इंसान को किस श्रेणी में रखा जाए?




कुत्सित मानसिकता की एक ऐसी घटना बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है जिसको सुनने के बाद न सिर्फ हक्का-बक्का रह जाएंगे बल्कि आपको मानव कहलाने पर भी शर्म आएगी. जीवों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले मनुष्य ने एक कुत्ते के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.घटना दानापुर के फुलवारीशरीफ इलाके की है. इंसानों के सबसे करीब और वफादार माना जाने वाला, किसी मुसीबत से उनकी हमेशा से रक्षा करने वाला कुत्ता ही इंसानों के कुकृत्य का शिकार हो गया.

फुलवारी शरीफ के फैजल कॉलोनी के रहने वाले कुत्सित मानसिकता से ग्रसित एक हवसी इंसान ने दिनदहाड़े एक आवारा कुत्ते के साथ दुष्कर्म कर अपनी हवस को मिटाया. इतना ही नहीं कुत्ते के साथ दुष्कर्म करते वक्त उसने इसका एक वीडियो भी बनाया. इस घटना ने न सिर्फ मानवता को झकझोर दिया है बल्कि पशु एक्ट की भी धज्जियां उड़ा दी है. किसी इंसान द्वार जानवर के साथ इस कृत्य के बाद इंसान कहते हुए भी लोग घुटन महसूस कर रहे हैं.

कुत्ते के साथ दुष्कर्म के इस घिनौने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एक NGO ने इसे संज्ञान में लिया है. पटना के कंकड़बाग के हनुमान नगर की निधि भूरी फाउंडेशन ने इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद इस घिनौने अपराध के खिलाफ फुलवारी शरीफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है,ताकि कुत्ते के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी कठोरतम सजा मिल सके. वायरल वीडियो 8 मार्च की बतायी जा रही है,हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नही हो पाई है.

इसके पूर्व 27 फरवरी को भी इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली के हरि नगर के एक पार्क में भी कुत्ते के साथ एक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हरि नगर थाने में मामला दर्ज कराया था.

फुलवारी शरीफ पुलिस मामले को गम्भीरता से देखते हुए जांच करने में जुट गई है. फिलहाल पुलिस कुत्ते को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले वहशी दरिंदे को अपनी पैनी नजर से ढूंढ रही है. अब देखना यह होगा कि कुत्ते के इस हवशी शिकारी का पुलिस कबतक शिकार करती है. लेकिन एक बात तो इस घटना के बाद लोगों के बीच खुलेआम चर्चा है कि प्रदेश की राजधानी में जब कुत्ते महफूज नही तो आम आदमी का क्या हाल है?

PNCB

Related Post