आरा में मुठभेड़, अपराधी धराया पुलिसकर्मी घायल

पुलिस को मिली सफलता, शहर में नाकेबंदी

पीड़ित ने दिखाई बहादुरी लाइसेंसी पिस्टल से किया मुकाबला




आरा. नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली में गुरुवार को दिन-दहाड़े लगभग 11.30 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच दनादन फायरिंग की घटना में एक अपराधी और एक चीता क्रॉस मोबाइल का जवान जख्मी हो गया. इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने दिलेरी दिखाते हुए अपराधियों का मुकाबला करते हुए अपराधियों के कब्जे से पैसे बरामद कर लिया.

दिन दहाड़े अपराधियों के साथ हुए इस मुठभेड़ की चर्चा शहर में सरेआम है और नगर के लोग पुलिस की बहादुरी का तारीफ करते ही देखे गए. अक्सर लोग पुलिस पर भरोसा नही जताते हैं कारण सिस्टम में भ्रष्ट लोगों के कारण उत्पन्न अविश्वास, लेकिन इस मुठभेड़ के बाद एक बार लोगों को पुलिस पर पुनः भरोसा कायम हो गया है. वही पुलिस के साथ पीड़ित ने भी अपने लायसेंसी पिस्टल से अपराधी का सामना करते हुए अपने बहादुरी का परिचय दिया है.

कैसे हुई मुठभेड़

गुरुवार को घटी यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नही थी. घटना की शुरुआत कैसे हुई आइये बताते हैं. हर दिन की तरह गुरुवार को भी कतीरा में स्थित विनायक पेट्रोल पंप के मालिक सुशांत कुमार जैन आर्य समाज मंदिर के पास स्थित SBI शाखा में पैसे जमा करने जा रहे थे. वे जैसे ही बैंक के पास पहुँचे एक बदमाश ने हथियार दिखा पैसे से भरा उनका बैग छिन भागने लगा. पीड़ित सुशांत पहले तो गन पॉइंट पर आते ही सकपका गए लेकिन अपराधी के भागने के क्रम में उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से उसपर फायरिंग की, लेकिन वह पैसे से भरा बैग लेकर भागता रहा. बैंक से कुछ दूरी पर नाला मोड़ के पास मौजूद चीता क्रॉस मोबाइल के जवानों को देख पीड़ित ने घटना की जानकारी देते हुए अपराधी को पकड़ने की रिक्वेस्ट की. क्रॉस मोबाइल के जवानों ने बाइक से बदमाश का पीछा किया. इसी दौरान भागने के क्रम में रुपये लेकर भाग रहे लुटेरे ने लगातार पुलिस पर फायरिंग किया. दिन-दहाड़े सड़क पर एक-दूसरे पर फायरिंग करते हुए पुलिस बिंदटोली तक अपराधी का पीछा किया और लुटेरे को धर दबोचा.

इस मुठभेड़ में एक सिपाही अर्जुन अपराधी के गोली का शिकार हो गया. पुलिस पर हुई इस फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों का जवाब देते हुए कई राउंड गोली चलाई. लगभग दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई. पुलिस का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया जबकि घायल अपराधी का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद मौके से अपराधी के पास से छीने गए बैग को बरामद कर लिया जिसमे 4 लाख 99 हजार रुपये थे.

SP ने कहा कोई और था जो दे रहा था पीड़ित की लगातार सूचना

इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिक के पैसे को बरामद करने के साथ अपराधी को भी धर दबोचा है, जिसको पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में जांघ में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए अपराधी के अनुसार कोई अन्य उसे लगातार पेट्रोल पंप मालिक की जानकारी दे रहा था,जिसकी तलाश भी पुलिस शहर में नाकेबंदी कर जगह-जगह कर रही है. इस घटना में कितने लोग शामिल हैं इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है ताकि अन्य अपराधियों को भी जल्द सलाखों के पीछे डाला जा सके.

PNCB

Related Post