CM की विनम्र अपील पर भी नहीं पसीजे PM

14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने आए थे. पटना का साइंस कॉलेज इस ऐतिहासिक समारोह का गवाह बना और साथ ही इस समारोह के भागीदार बने हजारों लोगों को उम्मीद थी कि PM मोदी पटना विवि के छात्रों की पुरानी मांग जरुर पूरी करेंगे. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने खुद सबके सामने पीएम से हाथ जोड़कर अपील की.




आप भी देखिए कैसे सीएम ने पीएम के सामने हाथ जोड़कर की अपील-  (CLICK TO SEE)

CM की अपील का PM पर कोई असर नहीं हुआ. इसकी निराशा सभी के चेहरे पर साफ झलक रही थी.