पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | पहले तो 2000 पीओ के पद और अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट्स के 8653 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. 12 अप्रैल से 3 मई तक कैंडिडेट अप्लाई कर सकेंगे. स्नातक कर चुके अभ्यर्थी इसके पात्र होंगे. स्टेट बैंक के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा जून में होगी जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त को होगा.
अगर आपने भी बिहार इंटर लेवल परीक्षा का फॉर्म भरा है, तो यह खबर आपके लिए है. प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग आयोजित करेगी उसके PT एग्जाम के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है. BSSC द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार 8, 9 तथा 10 दिसम्बर को दोनों पालियों में होगी. ज्ञात हो कि इस परीक्षा का इंतजार लाखों परीक्षार्थी कर रहे हैं जिन्होंने 2014 में ही प्रकाशित विज्ञापन के जरिये आवेदन किया थे. बाद में पेपर लीक के बाद आयोग के कई अधिकारी गिरफ्तार हुए और परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बाद में परीक्षार्थियों की अत्यधिक संख्या और कई अन्य परीक्षाओं से तिथियों के टकराने की वजह से परीक्षा टलती रही है. बहरहाल, अब इस परीक्षा को लेकर आयोग मुस्तैद दिखता है और परीक्षार्थियों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर है. पटना नाउ ब्यूरो
रेलवे की बहुप्रतीक्षित ग्रुप सी पोस्ट के लिए ऑनलाइन परीक्षा देशभर में 9 अगस्त को आयोजित की जा रही है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए पहली कड़ी के तौर पर रेलवे ने सहायक लोको पायलट(ALP) और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों की घोषणा की थी जिसे आखिरी समय में 60 हजार से ज्यादा कर दिया गया है. आरआरबी की ग्रुप ‘सी’ (एएलपी और तकनीशियन) भर्ती परीक्षा के लिए करीब 47.56 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 9 अगस्त को होने वाली रेलवे भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र काफी दूर दे दिए गए हैं. लेकिन रेलवे ने परीक्षार्क्षियों की असुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार 7 अगस्त को दानापुर से सिकंदराबाद के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन खुलेगी। पटना से इंदौर के लिए भी एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त को चलाई जाएगी. file pic राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 03241/ 03242 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त को सुबह 11: 30 बजे दानापुर स्टेशन से सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन में 20 सेकंड क्लास अनरिजर्व्ड कोच लगाए गए हैं. यह ट्रेन वाया आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागापुर और बल्लारशाह 8 अगस्त को रात 9 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 9 अगस्त को परीक्षा के बाद रात 8 बजे सिकंदराबाद स्टेशन से खुलेगी और 10 अगस्त को दानापुर पहुंचेगी. इंदौर के लिए पटना इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 03253/03254 का
ATM से पैसे नही मिलने पर ग्राहकों को पेनाल्टी क्यों नही देता बैंक ? Reality check of Patna now Exvlusive Report आरा, 29 अप्रैल. क्या आपने धन कुबेर मशीन देखा है? चक्कर खा गए क्या? अरे हुजूर, मॉर्डन जमाने का धन कुबेर तो दरअसल ATM ही है जहाँ लाखो रुपये रखे रहते हैं जो सबकी आवश्यकताओं को पूरा करता है. ATM कहने को तो ये धन कुबेर यंत्र है, लेकिन यहाँ हमेशा ताला ही मिलता है. सरकार कितने ही वादे कैश क्रंच के लिए क्यों न करे लेकिन इन धन कुबेर मशीनों की वर्तमान स्थिति तो कुछ और ही हकीकत बयां करती है. पटना नाउ ने कैश क्रंच की रियालिटी जानने के लिए इन धन कुबेर मशीनों का जब दौरा किया तो ऊपर से थाट बात और नीचे से मोकामा घाट वाली कहावत नजर आयी. बताते चलें कि पूरे शहर में विभिन्न बैंकों के इन धन कुबेर मशीनों की संख्या लगभग 100 है. पटना नाउ को 3 घण्टे तक इनका चक्कर काटने के बाद भी इन मशीनों से कही भी पैसा नही मिला. इस दौरान हमारी ही तरह पैसों की तलाश में इन ATMs के पास पहुंचे बहुत से लोगो से बात हुई. इन लोगों में से कोई अपनी माँ का इलाज कराने शहर आया है तो कोई अपनी बेटी, बहन की शादी के लिए खरीदारी करने आये थे,लेकिन सभी पैसे नही मिलने की वजह से बैरंग वापस लौट गए. अपने पैसे बैंक में रखने और टैक्स देने के बाद भी आम आदमी बैंकों द्वारा इसी तरह ठगा महसूस कर
आज से 60-62वीं BPSC की मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है. 4 मई तक चलने वाली परीक्षा में इस बार 8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. BPSC ने इस बार मुख्य परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किया है. पहली बार ये परीक्षा UPSC के पैटर्न पर ली जा रही है. ये हैं अहम बदलाव- इस बार ऑप्शनल पेपर एक ही है जो 300 मार्क्स का होगा. जबकि पहले ये 400-400 मार्क्स के दो पेपर होते थे. वहीं अब GS का पेपर 600 नंबर का हो गया जो पहले 400 मार्क्स का होता था. इसके साथ ही इंटरव्यू अब 150 की जगह 120 नंबर का ही होगा. हालांकि इंटरव्यू का ये बदलाव 56-59वीं BPSC पर लागू नहीं होगा. परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने बताया कि अब रट्टा मारने वाले अभ्यर्थियों का काम नहीं चल पाएगा. जब तक कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं होगा और बिहार के बारे में पूरी ठोस जानकारी नहीं होगी, BPSC का मेन्स क्लियर करना आसान नहीं होगा. डॉ रहमान ने सभी अभ्यर्थियों को ओवरऑल नॉलेज पर जोर देने की सलाह है और परीक्षा से पहले अच्छी तरह रिवाइज करने की भी बात कही है. राजेश तिवारी
ITI अभ्यर्थियों का हंगामा, 3 गिरफ्तार पटना, 28 फरवरी. पटना के राजेंद्रनगर इलाके के यार्ड के पास रेलवे के ITI अभ्यर्थियों ने अप और डाउन रेल लाइन को जाम कर जमकर प्र्दशन किया. जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ा ,रेल ट्रैक जाम करने के आरोप में तीन अभियर्थियों को गिरफ्तार भी किया गया है. फ़ोटो फीचर:- देखिये कैसे हुआ हंगामा और कैसे पकड़े गए छात्र पटना सिटी से अरुण कुमार की रिपोर्ट
रेलवे परीक्षा में शुल्क वृद्धि के खिलाफ बेरोजगार युवकों ने काटा बवाल, ट्रेन रोकी लाठी चार्ज, हवाई फायरिंग, दर्जनों घायल घायल में छात्र, पुलिस समेत 2 महिला पुलिसकर्मी भी आरा, 16 फरवरी. दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर हजारों बेरोजगार युवाओ ने सासाराम पैसेंजर ट्रेन को रोक बवाल काटा. बेरोजगारों ने यह बवाल असिस्टेंट लोको पायलट तथा अन्य तकनीशियन के पदों पर बहाली में लगभग 12 गुना से भी ज्यादा शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर काटा. वे रेलवे से ITI की अनिवार्यता को हटाने की भी मांग कर रहे थे. बताते चलें कि प्रदेश ही नही देश मे व्याप्त बेरोजगारी व लंबे समय से बहाली नही होने से नाराज बेरोजगार युवकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेरोजगार छात्रों का हुजूम चलती ट्रेन पर चढ़ गया और सबसे पहले आरा सासाराम रेलखंड पर जाने वाली सासाराम पैसेंजर ट्रेन को रोककर अपना प्रदर्शन किया. हंगामे के कारण आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही, जिसके कारण घंटों रेलवे का परिचालन बाधित हुआ. छात्रों के इस हंगामे के कारण अप एंड डाउन लाइन पर आरा और आसपास के रेलवे स्टेशनो पर कई ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा. बेरोजगार युवकों का कहना था कि लगभग 4 साल के बाद बहाली भी आई है तो उम्र सीमा 18-30 की जगह 18-28 कर दी गई. यही नहीं सामान्य वर्ग के अलावा OBC, SC और ST वर्ग में भी उम्र सीमा पहले 18-35 की जगह 18-33 कर दी गई जो बिल्कुल जायज नहीं है. इसके अलावे 2014 में जो आखिरी बहाली रेलवे की
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बांटा गरीबो को शॉल पीरो,27 जनवरी. जिले के पीरो में अवस्थित स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा ने 69वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गरीबो के बीच शॉल वितरित किया गया.शॉल वितरण का यह कार्यक्रम पीरो शाखा प्रबंधक पंकज कुमार के नेतृत्व में हुआ और 50 गरीबो को शॉल दिया गया. शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के मौके पर संचालित की गईं और साथ मे सभी को झंडा भी दिया गया. बैंक मैनेजर ने लोगो से अपील किया कि वे बैंक में आए एवं अधिकारी से संचालित योजना के बारे में जानकारी ले. शॉल वितरण के बाद बैंककर्मियों ने लोगो को बैंक से जोड़ने का यह एक छोटा प्रयास किया गया ताकि लोग बैंक में आए और बैंक द्वारा संचालित योजना की जानकारी ले. इस मौके पर अजित कुमार,कैशियर धर्मेन्द्र गुप्ता,रवि कुमार,अमित कुमार, एम०एम०जोशी, शशिकांत शर्मा,संतोष कुमार सहित बैंक के गार्ड भी मौजूद थे. पीरो से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट
SSC यानि कर्मचारी चयन आयोग के COMBINED GRADUATE LEVEL EXAM(CGL) के टियर-1 का रिजल्ट आ गया है. SSC CGL TIER 1 की परीक्षा अगस्त महीने में 1 से 23 तारीख तक हुई थी, जिसमें 15,43,962 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. Tier 1 में सफल होने वाले छात्र ही Tier II, Tier III में भाग ले सकते हैं. जिसके बाद अंत में कंप्यूटर टेस्ट/ डेटा एंट्री टेस्ट होता है. SSC CGL Tier 1 परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा होती है जिसमें इंग्लिश, जीके, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं. आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. TIER-1 में सफल होने वाले वैसे परीक्षार्थी जो TIER-2 (PAPER-1, PAPER-2, PAPER-4) & TIER-3 में शामिल हो सकते हैं- http://164.100.78.55/sscwebsitepdf/english/results_pdf/LIST_1_30102017.pdf TIER-1 में सफल होने वाले वैसे परीक्षार्थी जो TIER-2 (PAPER-1, PAPER-2, PAPER-3) & TIER-3 में शामिल हो सकते हैं- http://164.100.78.55/sscwebsitepdf/english/results_pdf/LIST_2_30102017.pdf TIER-1 में सफल होने वाले वैसे परीक्षार्थी जो TIER-2 (PAPER-1, PAPER-2) & TIER-3 में शामिल हो सकते हैं- http://164.100.78.55/sscwebsitepdf/english/results_pdf/LIST_3_30102017.pdf
अभ्यर्थियों के लगातार धरना प्रदर्शन का असर हुआ है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को सेकेंड स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में 29 ज्यादा अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी शामिल है. अब आयोग इसी रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा. विज्ञापन संख्या 07070114 में 15853 रिजल्ट जारी किया गया है. BSSC की दूसरी ग्रैजुएट लेवल परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें- http://www.bssc.bih.nic.in/Advertisement/resultof07070114.pdf