आरा की इस रेल परियोजना के लिए 6 रेलमंत्रियों ने दिया था आश्वासन, अब शुरू होगा काम

आखिर कब तक भारत सरकार रेलवे को लोगो से रखेगा दूर ???

इस बजट रेलवे लाईन से जगदीशपुर को जोड़े जाने की वर्षों की इच्छा हुई पूरी:अमन गुप्ता




आरा/जगदीशपुर. बाबू कुंवर सिंह के नाम से भोजपुर जिले की पहचान है और जिस शख्सियत ने यह पहचान दिलाई उनके घर जगदीशपुर तक रेलखंड को चलाने की मांग वर्षो से चली आ रही है. यही नही आरा से मुंडेश्वरी धाम जाने के लिए आरा-भभुआ रेलखण्ड की भी मांग वर्षों से है जिसको लेकर के 6 रेलमंत्रियों ने आश्वासन दिया था. आजादी के बाद से ही लाल बहादुर शास्त्री और जगजीवन राम जैसी शख्सियतों ने भी इस रूट में रेल चलाने की इच्छा जताई थी लेकिन अभी तक संभव नही हुआ था. लेकिन इस वर्ष रेलवे के बजट में इन रूटो में रेलवे को चलाने की संम्भावनाये को लगता है मुहर लग गई है.

केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट जुलाई 2019 के जरिए पूर्व मध्य रेलवे के तहत नए रेलवे रुट निर्माण के लिए 448 करोड़ का आवंटन मिलने के साथ आरा-भभुआ नई रेललाइन निर्माण के साथ-साथ जगदीशपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण की भी संभावना प्रबल हो गई है. वर्षों से लोग इस रेलवे रूट के निर्माण किये जाने के आस लागए बैठे थे.इस बजट के बाद से ही जगदीशपुर नगर समेत पूरे अनुमंडल के लोगों का उत्साह चरम पर है.

इस बजट के आने के बाद नगर के कई लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली केंद्र सरकार को बधाई दी है. वहीं युवा समाजसेवी अमन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री समेत आरा सांसद राजकुमार सिंह को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा है कि वीर वकूड़ा कुंवर सिंह के जन्मस्थली के नाम से प्रख्यात ऐतिहासिक नगरी जगदीशपुर को रेलवे लाइन से जोड़े जाने से जगदीशपुर के चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होने के साथ-साथ युवाओं के रोजगार की संभावना भी बढ़ जाएगी.

आगे अमन गुप्ता ने बताया कि 1857 के क्रांति के महानायक के जन्मस्थली जगदीशपुर को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर बाबू जगजीवन राम,केदार पांडे और लालू प्रसाद यादव द्वारा भी की जा चुकी थी लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद जगदीशपुर को रेलवे लाइन से अब तक नही जोड़ा जा सका था.जो अब नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में संभव हो पाया.

विदित हो कि बीते 6 जुलाई को जगदीशपुर नगर के वार्ड नं-16 निवासी सह पूर्व पार्षद पुत्र युवा अमन गुप्ता ने आरा सांसद राजकुमार सिंह को ज्ञापन सौंप जगदीशपुर को रेलवे रूट से जोड़े जाने समेत अन्य विभिन्न विकास कार्यों को कराने की मांग की थी.

आरा से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट