रेलवे बोर्ड में पहली बार महिला अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाला भारतीय रेलवे के इस शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली महिला हैं जया वर्मा सिन्हा ने आज रेल भवन में रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने जया वर्मा सिन्हा की नियुक्ति को स्वीकृति दी है. जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में भारतीय रेलवे के इस शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. इससे पहले जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के तौर पर कार्य किया है. जया सिन्हा भारतीय रेलवे में माल ढुलाई और यात्री सेवाओं के समग्र परिवहन का दायित्व भी संभाल चुकी हैं. जया वर्मा सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) में शामिल हुईं. भारतीय रेलवे में अपने 35 साल से अधिक के करियर में उन्होंने रेलवे बोर्ड के सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) अपर सदस्य, यातायात परिवहन जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने परिचालन, वाणिज्यिक, आईटी और सतर्कता सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. वह दक्षिण-पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला भी रही हैं. उन्होंने बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में भी कार्य किया, उनके इस कार्यकाल के दौरान कोलकाता से ढाका तक प्रसिद्ध मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था. जया सिन्हा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं और

Read more

कर संग्रह करने की जगह कोचिंग क्यों चला रहे जीएसटी वाले अफसर ?

ऑनलाइन कोचिंग चलने की परमिशन किसी को नहीं दी गई -अधिकारी जिम्मेवारी पर सवाल : सोयी है सरकार “आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास ” ये एक पुरानी लोकोक्ति है जिसका मतलब ये कि करने आये कुछ, और करने लगे कुछ. जी,हां ऐसा ही कुछ करते चर्चे में आये हैं बिहार वाणिज्यकर (GST) के दो अधिकारी. इस चर्चे के बाद अब या तो ये दोनों अधिकारी खुद सुधर जाएँ या उनके विभाग के वरीय अधिकारी उन्हें सुधार लें तो बेहतर नहीं तो ड्यूटी बजाने की जगह धंधा करने कराने का आरोप दोनों पर चस्पा है. इस मामले की अंदरुनी बातें ये हैं कि,पटना में पिछले दस सालों से पदस्थापित वाणिज्यकर विभाग के एसी रैंक के दो अफसर अपनी राजधानी में पदस्थापना का मजा कोचिंग चलाकर ले रहे हैं. इनके ऑनलाइन क्लॉस के यू ट्यूब लिंक भी हैं और मछुआटोली इलाके में 10 हजार वर्गफुट का एक फेमस कोचिंग सेंटर भी. इन दोनों अधिकारियों के कोचिंग क्लास करने को लेकर मोबाइल कॉल्स की एक ख़ास रिकार्डिंग भी करके इनके चहेतों ने वायरल कर रखा है. इनके कोचिंग सेंटर के मौजूद होने,मोबाइल काल में हो रही बातें और इनके यूट्यूब लिंक ये तीन ऐसे सबूत हैं जो ये सवाल पैदा करते हैं कि दोनों अधिकारी कर संग्रह करने की जवाबदेही के बीच कोचिंग से कमाई भी आखिर कैसे कर रहे हैं ?  इस बाबत जब वाणिज्यकर विभाग के ADC सुबोध राम से ये पूछा गया कि क्या आपके विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी कोचिंग चला सकता है या विभाग ने किसी

Read more

कैंडिडेट्स कृपया ध्यान दें, रद्द हो गई है ये परीक्षा

आखिरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर चल रही ईओयू की जांच के आधार पर प्रथम चरण की परीक्षा रद्द करने का फैसला कर लिया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इसे लेकर सूचना भी जारी कर दी है. आयोग ने पुनर्परीक्षा का संभावित समय भी घोषित कर दिया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या 01/22, तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 दिनांक 23.12.2022 को दो चरणों एवं दिनांक 24.12.2022 को एक चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. दिनांक 23.12.2022 को प्रथम चरण (10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:15 बजे अपराह्न ) की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने व्हाट्स एप पर प्रसारित हुए, जिनका मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि प्रश्नों के पन्ने प्रथम चरण की परीक्षा से संबंधित है. सूक्ष्म सत्यापन एवं जाँच के क्रम में उस केन्द्र के संबंध में भी ज्ञात हुआ जहाँ से प्रश्न पत्र के पन्ने परीक्षा केन्द्र से बाहर आये हैं. आर्थिक अपराध इकाई, पटना के साथ उक्त के संबंध में उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गई और तत्काल अनुसंधान की अग्रिम कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया. आयोग द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर दी गयी आवश्यक सूचना के माध्यम से उसी दिन आश्वस्त किया गया था कि प्रश्न पत्र के परीक्षा केन्द्र से बाहर आने से यदि परीक्षा की स्वच्छता एवं पारदर्शिता तनिक भी प्रभावित हुई होगी तो आयोग प्रथम चरण

Read more

EOU की जांच के बाद रद्द हो सकती है ग्रैजुएट लेवल PT

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. तृतीय स्नातक स्तरीय पीटी के पहले पेपर के दौरान परीक्षा के बीच में ही प्रश्न पत्र वायरल हो गया. आयोग की जांच में वायरल प्रश्न पत्र सही पाया गया है जिसके बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दी है. इन सबके बीच दूसरे चरण की परीक्षा के बाद भी छात्र नेता दिलीप कुमार ने दावा किया है कि दूसरे चरण का प्रश्नपत्र भी वायरल है और इसका उत्तर भी सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं. ऐसे में 23 दिसंबर को संपन्न पहले और दूसरे चरण की परीक्षा सवालों के घेरे में है. आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 23.12.2022 को तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, जिसकी विज्ञापन संख्या 01/2022 है की दो चरणों में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. तृतीय चरण की परीक्षा दिनांक 24.12.2022 को पूर्वाह्न में आयोजित करायी जायेगी. शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे आर्थिक अपराध इकाई के पदाधिकारियों से सूचना प्राप्त हुई कि उन्हें व्हाट्स एप पर कुछ पन्ने प्रश्नों के प्राप्त हुए है, जिसका मिलान प्रथम चरण की परीक्षा के प्रश्नों से कर लिया जाय. आयोग ने कहा कि प्राप्त प्रश्नों के पन्नों को मिलान करने पर ज्ञात हुआ कि प्रश्नों के पन्ने परीक्षा से ही संबंधित हैं. सूक्ष्म सत्यापन से प्रश्न पुस्तिका पन्ने से संबंधित परीक्षा केन्द्र का पता चला, जहाँ से इस घटना से संबंधित

Read more

9.21 लाख करोड़ रुपये गायब, कहीं आपके घर में तो नहीं पड़ा

500 और 2000 के 1680 करोड़ नोटों का आरबीआई के पास हिसाब नहीं नए 500 और 2000 के नोटों में अब 9.21 लाख करोड़ गायब 2016 की नोटबंदी के समय केंद्र सरकार को उम्मीद थी कि भ्रष्टाचारियों के घरों के गद्दों-तकियों में भरकर रखा कम से कम 3-4 लाख करोड़ रुपए का काला धन बाहर आ जाएगा. पूरी कवायद में काला धन तो 1.3 लाख करोड़ ही बाहर आया…मगर नोटबंदी के समय जारी नए 500 और 2000 के नोटों में अब 9.21 लाख करोड़ गायब जरूर हो गए हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की 2016-17 से लेकर ताजा 2021-22 तक की एनुअल रिपोर्ट्स बताती हैं कि आरबीआई  ने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6849 करोड़ करंसी नोट छापे थे उनमें से 1680 करोड़ से ज्यादा करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब हैं. इन गायब नोटों की वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपए है. इन गायब नोटों में वो नोट शामिल नहीं हैं जिन्हें खराब हो जाने के बाद आरबीआई ने नष्ट कर दिया. आरबीआई  2019-20 से 2000 के नए नोट नहीं छाप रहा है. जबकि 500 के नोटों की छपाई 2016 के मुकाबले 76% बढ़ गई है. आरबीआई  ने कभी भी आधिकारिक तौर पर यह स्वीकार नहीं किया है कि सर्कुलेशन से नोटों के गायब होने की वजह क्या है. मगर जानकार मानते हैं कि इसका सबसे बड़ा कारण लोगों का करंसी जमा करके रखना है. जरूरी नहीं कि यह पूरी रकम ही काला धन हो, लेकिन यह बैंकिंग सिस्टम से बाहर जरूर है. PNCDESK

Read more

जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं देश के अगले चीफ जस्टिस

सीजेआई रमणा ने की नाम की सिफारिश सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंपा भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमणा ने अगले सीजेआई के लिए जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है. चीफ जस्टिस रमणा ने सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है. अगर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश मान ली जाती है तो वे देश के 49वें चीफ जस्टिस बन जाएंगे. बता दें कि जस्टिस एनवी रमणा इस महीने ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं. भारत के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमणा ने अगले सीजेआई के लिए जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है. सीजेआईरमणा ने सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है. अगर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश मान ली जाती है तो वे देश के 49वें सीजेआइ बन जाएंगे. पारंपरिक रूप से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीजेआई के रूप में कार्यभार संभालते हैं. चीफ जस्टिस के तौर पर कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु संविधान के तहत 65 वर्ष निर्धारित की गई है. सुप्रीम कोर्ट में दशकों बाद ऐसा मौका आने वाला है, जब देश चार महीनों में तीन चीफ जस्टिस देखेगा. इसी साल जुलाई से नवंबर के दौरान सीजेआई एनवी रमण के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भी मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. इस दिलचस्प संयोग के पांच साल बाद 2027 में भी देश ऐसे ही संयोग का साक्षी होगा.

Read more

रेलवे ने अब RRB अभ्यर्थियों से की ये अपील

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम को लेकर भारतीय रेलवे ने अभ्यर्थियों से एक बार फिर अपील की है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आरआरबी अभ्यर्थियों से क्या अपील की है उसे देखने के लिए नीचे का वीडियो क्लिक करें. https://youtu.be/U0zxKoyEOx4 रेलवे ने एनटीपीसी सीबीटी-1 परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की चिंताओं पर विचार करने के लिए उच्च अधिकार समिति का गठन किया उम्मीदवार 16 फरवरी,2022 तक अपनी शिकायत समिति के सामने रख सकते हैं रेलवे भर्तीबोर्ड (आरआरबी) द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैरतकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर गौर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है। यह समिति उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए निम्नलिखित मुद्दों पर विचार करेगी और अपनी सिफारिशें देगी: सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के प्रथम चरण सीबीटी के परिणाम और शॉर्टलिस्ट किए गए मौजूदा उम्मीदवारों को प्रभावित किए बिना दूसरे चरण की सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली सीईएन आरआरसी 01/2019में दूसरे चरण के सीबीटी का समावेशन उम्मीदवार अपनी चिंताओं और सुझावों को निम्नलिखित ईमेल आईडी पर समिति को भेज सकते हैं: ​[email protected] विभिन्न आरआरबी के सभी अध्यक्षों को भी अपने मौजूदा चैनलों के माध्यम से उम्मीदवारों की शिकायतों को प्राप्त करने,इन शिकायतों को संकलित करने और उच्च अधिकार समिति को भेजने का निर्देश दिया गया है। उम्मीदवारों को अपनी शिकायतों को प्रस्तुत करने के लिए 16.02.2022 तक तीन

Read more

रेलवे अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन से रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित

पटना में सोमवार को अचानक राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जुटे हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. ये सभी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी हैं जो रिजल्ट का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा ग्रुप डी की बहाली प्रक्रिया में हुए बदलाव का भी अभ्यर्थी जमकर विरोध कर रहे हैं. देर शाम पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे रेलवे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़कर उन्हें रेलवे ट्रैक से हटाया. इस दौरान शाम से ही पटना के आसपास और कई अन्य जगहों पर कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी रही और इन में सवार यात्री खासे परेशान दिखे. रेलवे को राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करना पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने पटना नव को बताया की राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हो रहे प्रदर्शन की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 24.01.2022 को राजेंद्रनगर टर्मिनल/पटना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन जिनका परिचालन रद्द किया गया है: 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस। 12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस । 13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस । 12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस । 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस । 🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन:- 24.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते । 24.01.2022

Read more

जारी होगा 125 रुपया का सिक्का

पटना: “इस्कॉन (ISKCON) की स्थापना करने वाले और हरे कृष्ण भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक माने जाने वाले श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 125 रुपये का विशेष स्मृति सिक्का जारी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ये सिक्का जारी करेंगे। इसके पहले भी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर भी 125 रुपये का विशेष स्मृति सिक्का जारी किया गया था ।

Read more

25000 से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन

केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को बढ़िया मौका दिया है. इस बार कर्मचारी चयन आयोग ने 25271 पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है. यह पूरे पद जीडी कांस्टेबल के लिए हैं. इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . ssc.nic.in जानिए क्या कुछ है इस बहाली से संबंधित खास ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर है और चालान से फीस जमा करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस ,रिजनिंग जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथ और इंग्लिश हिंदी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 4 पार्ट में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 24:00 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी इसके अलावा 6:30 मिनट में 1 पॉइंट 60 मीटर की दौड़ भी लगानी होगी महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी और 8:30 मिनट में 1 पॉइंट 6 किलोमीटर की दौड़ भी महिलाओं को लगानी होगी.

Read more