रेलवे अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन से रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित

पटना में सोमवार को अचानक राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जुटे हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. ये सभी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी हैं जो रिजल्ट का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा ग्रुप डी की बहाली प्रक्रिया में हुए बदलाव का भी अभ्यर्थी जमकर विरोध कर रहे हैं. देर शाम पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे रेलवे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस छोड़कर उन्हें रेलवे ट्रैक से हटाया. इस दौरान शाम से ही पटना के आसपास और कई अन्य जगहों पर कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी रही और इन में सवार यात्री खासे परेशान दिखे.

एनटीपीसी रिजल्ट का विरोध

रेलवे को राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करना पड़ा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने पटना नव को बताया की राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हो रहे प्रदर्शन की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.




  • 24.01.2022 को राजेंद्रनगर टर्मिनल/पटना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन जिनका परिचालन रद्द किया गया है:
  1. 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस।
  2. 12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ।
  3. 13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ।
  4. 12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस ।
  5. 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ।

🔸 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन:-

  1. 24.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।
  2. 24.01.2022 को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-पाटलिपुत्र-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर के रास्ते ।
  3. 24.01.2022 को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-पाटलिपुत्र-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते ।

🔸 आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन:-

  1. 23.01.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान कर 24.01.2022 को इसलामपुर पहुंचने वाली 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्श्न में किया गया .
  2. 24.01.2022 को इसलामपुर से प्रस्थान करने वाली 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस इसलामपुर के बदले पटना जंक्श्न से रांची के लिए प्रस्थान करेगी .

राजेश तिवारी

Related Post