टॉप 10 में भोजपुर के 7 बच्चे

DM ने जतायी खुशी, बच्चों के साथ अभिभावकों व शिक्षकों को दी बधाई




आरा,1 अप्रैल. बिहार विद्यालय परीक्षा के आये परीक्षाफल के बाद भोजपुर जिले ने इतिहास रच दिया है. जहाँ परीक्षाफल से खुश जिले वासी फुले नही समा रहे हैं वही भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने भी गर्व और खुशी से आनंदित हैं कि उनके जिले के बच्चों ने इतिहास रच दिया है. दरअसल मैट्रिक परीक्षाफल के आये इस रिजल्ट में टॉप 10 में से 7 बच्चे भोजपुर के ही है. अब ऐसे में कोई भला गर्वान्वित क्यों न हो. अधिकारी से लेकर गांव-शहर और बच्चों के घर वाले सभी इस बात पर फक्र महसूस कर रहे हैं.

Matric का परिणाम घोषित होने के बाद भोजपुर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को बहुत सारी शुभकामनाएं दिया है साथ ही उनके सभी शिक्षकों और माता-पिता को भी उन्होंने बधाई दिया है जिनके बदौलत बच्चों ने परीक्षा में न सिर्फ अच्छे अंक लाये हैं बल्कि टॉप 10 में से 7 पर अपनी जगह बना जिले का नाम बुलंद किया है.

वार्षिक परीक्षा 2023 में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने वाले 7 छात्र/ छात्राएं

1.नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन हाई स्कूल शाहपुर पट्टी (2nd )

  1. शालिनी कुमारी, यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर (5th)
  2. उन्मुक्त कुमार यादव, कैथोलिक हाई स्कूल आरा (5th)
  3. नारायण जी , आर के एस हाई स्कूल पवना (6th)
  4. सलोनी पांडे ,उच्च माध्यमिक विद्यालय भरना (7th)
  5. राजीव कुमार ,एसबी हाई स्कूल आरा (7th)
  6. सत्यांश कुमार, एचपीडी जैन हाई स्कूल आरा ( 10th)

Related Post