एक ही दिन दो जत्थे रवाना: इजरी से 250 और नरगदा से 150 श्रद्धालु अयोध्या के लिए प्रस्थान
अजय सिंह की पहल से 19वां और 20वां जत्था अयोध्या रवाना, श्रद्धालुओं ने किया जोरदार स्वागत
अयोध्या दर्शन यात्रा: इजरी और नरगदा पंचायत से 19वां और 20वां जत्था रवाना
भोजपुर। आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को अजय सिंह की अयोध्या दर्शन यात्रा योजना के तहत एक ही दिन दो जत्थों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया।


सबसे पहले 19वां जत्था इजरी पंचायत से रवाना हुआ, जिसमें करीब 250 से अधिक श्रद्धालु तीन बसों के माध्यम से अयोध्या दर्शन के लिए गए। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया हरिशंकर दुबे ने अजय सिंह के साथ मिलकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इजरी पंचायत अजय भैया जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
इसके बाद 20वां जत्था नरगदा पंचायत के जोकहरी गांव से रवाना किया गया, जहाँ से दो बसों में लगभग 150 श्रद्धालु अयोध्या के लिए प्रस्थान किए। यहाँ भी अजय सिंह का जोरदार स्वागत ग्रामीणों और श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अजय सिंह की पहल से उन्हें अयोध्या दर्शन का जो अवसर मिला है, वह उनके लिए अविस्मरणीय है।
PNCB
