जगदीशपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

100 से ज्यादा योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भोजपुर दौरा एक बार फिर से तय हो गया है। वे आज (6 सितंबर ) को जगदीशपुर आ रहे हैं और यहीं से जिलेभर की करीब 100 से अधिक विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में सबसे ज्यादा सड़क एवं पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

कार्यक्रम तय होते ही जिला प्रशासन ने तैयारी तेज तेज कर दी थी । डीएम तनय सुल्तानिया ने विभागीय कार्यों की गति बढ़ाने का निर्देश दे दिया था। वहीं मंगलवार को पंचायती राज मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद कलेक्ट्रेट में योजनाओं की समीक्षा भी किया। चुनावी वर्ष को देखते हुए प्रशासन भी कोशिश में है कि अधिक से अधिक योजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाए।

इसी बीच, संभावित कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया गया। एमएलसी सह पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा ने एसडीओ और डीएसपी के साथ जगदीशपुर हाई स्कूल खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले की सभी प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास एक ही मंच से होगा।

वही संदेश विधान सभा के जदयू नेता कर्नल भोला शंकर सिंह ने भी बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और सभी उनके आगमन को लेकर उत्साह में हैं।

सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि जनता भी अपने मुख्यमंत्री को देखने के लिए लालायित है। सुरक्षा के इंतजाम वैसे तो प्रशासन की ओर से किया गया है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी आने वाले लोगों की पहचान करने पर विशेष नज़र है। उन्होंने कहा कि वे विकास पुरुष हैं और यह कोई पहली बार नहीं है कि विकास का ऐलान करेंगे। भोजपुर से ही चुनावी हुंकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उनके लिए कोई जगह मायने नहीं रखता है। वे कहीं से भी किसी चीज का ऐलान कर सकते हैं।







Related Post