भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा: आज होगा ऐतिहासिक नज़ारा, उमड़ेगा जनसैलाब

आरा, 30 अगस्त।भोजपुर जिला 30 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा का गवाह बनने जा रहा है। तैयारियां अब हो चुकी हैं। पूरा जिला बैनर पोस्टर और तोरण द्वार से आज कर दुल्हन की तरह तैयार है और हर तरफ उत्सव का माहौल है।

तैयारियों का पूरा खाका
सभा स्थल पर विशाल टेंट तैयार कर दिया गया है।




खाने-पीने की व्यवस्था भी आज से ही चालू है ताकि कार्यकर्ताओं और अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सांस्कृतिक स्वागत की झलक
जिले भर के सभी ऊँट, 50 घोड़े और हाथी इस यात्रा में शामिल किए गए हैं। इनके साथ पारंपरिक झाँकियाँ, गाजे-बाजे, फूलों की वर्षा और लोकनृत्य भोजपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यकर्ताओं का जोश
हजारों की संख्या में कार्यकर्ता झंडे, बैनर और पोस्टरों के साथ सड़कों पर उमड़ेंगे। मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों का काफिला रैली को भव्य बनाएगा।

कार्यकर्ता पहले से ही अपने निर्धारित स्थानों पर पहुँच चुके हैं।

सबसे खास बात यह है कि कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के टी-शर्ट पहनकर नज़र आएंगे, जिन पर एक तरफ तेजस्वी यादव और दूसरी तरफ रामबाबू सिंह की तस्वीर अंकित है।

नेताओं का आगमन
रामबाबू सिंह ने बताया कि भोजपुर और बड़हरा की जनता कल जल की तरह उमड़ पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने और वोट के अधिकार की रक्षा की ऐतिहासिक लड़ाई है।

कल आरा की धरती पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी का भव्य स्वागत किया जाएगा। भोजपुर के प्रवेश द्वार कोईलवर पर घोड़े, ऊँट, हाथी और लोक संस्कृति से जुड़े आकर्षण के साथ नेताओं का अभिनंदन होगा।

30 अगस्त का दिन भोजपुर की राजनीति और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई में इतिहास रचेगा।

आरा से ओ पीi पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Post