पटना से उड़ते ही इंडिगो फ्लाइट से टकराया पक्षी, इंजन में कंपन के बाद आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री!

पटना से दिल्ली जा रही उड़ान IGO5009 में बर्ड हिट की घटना, सभी यात्री सुरक्षित

पटना,9 जुलाई। आज सुबह पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही इंडिगो की फ्लाइट IGO5009 के साथ टेकऑफ के तुरंत बाद एक गंभीर घटना हुई। सुबह 08:42 बजे (IST) रनवे 07 से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद विमान से बर्ड हिट की सूचना प्राप्त हुई। रनवे की जांच के दौरान एक मृत पक्षी के टुकड़े पाए गए, जिसकी जानकारी तुरंत एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को दे दी गई।

बर्ड हिट के कारण विमान के एक इंजन में कंपन महसूस होने पर पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को वापस पटना एयरपोर्ट लाने का निर्णय लिया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी देने के बाद स्थानीय स्तर पर स्टैंडबाय की स्थिति घोषित की गई।

सावधानीपूर्वक कार्रवाई करते हुए विमान ने सुबह 09:03 बजे (IST) रनवे 07 पर सुरक्षित लैंडिंग की। विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रनवे पर बर्ड हिट की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


pncb




Related Post