आज विक्रमगंज में प्रधानमंत्री की सभा

पटना।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम पटना पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना में 72 मिनट का रोड शो किया.

रोड शो के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया.




इस टर्मिनल के निर्माण में ₹1,200 करोड़ की लागत आई है और यह 65,155 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है. यह टर्मिनल प्रति घंटे 4,500 यात्रियों की क्षमता के साथ, राज्य की हवाई यात्रा को नई दिशा देगा.

इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे और लगभग एक घंटे तक बिहार भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने पार्टी नेताओं को चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया.

प्रधानमंत्री ने रात्रि विश्राम बिहार राज भवन में किया. आज पीएम रोहतास जिले के बिक्रमगंज में सभा को संबोधित करेंगे.

इससे पहले गुरुवार को बीजेपी दफ्तर में बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे और विजय सिंह के बेटे की सगाई समारोह में शामिल हुए.

pncb

Related Post