जिसके साथ अति पिछड़ा उसी की बनेगी सरकार: कुमार गौरव




अति पिछड़ा की हो 40 फीसदी भागीदारी

केंद्र करे पिछड़ा और अति पिछड़ा समूह का वर्गीकरण

आरजेडी जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का विस्तार

पंद्रह दिन में प्रखण्ड और पंचायत कमिटी के गठन का निर्देश

बीजेपी वर्कर्स ने थामा आरजेडी का दामन

संजय मिश्र, दरभंगा

महत्वाकांक्षा, रणनीति, प्रेशर ग्रुप और अपने बूते पीएम मोदी के ओज को निस्तेज करने के दावे के मंसूबों का समन्वित धमक रविवार को दरभंगा में सुनाई पड़ा. जी हां! सियासी समझ रखते हों तो आपने कुछ कुछ अंदाजा लगा लिया होगा कि दलित राजनीति के उभार के बरक्स ये अति पिछड़ा उम्मीदों की आक्रामकता की ध्वनि रही होगी. आरजेडी जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ विस्तार का समागम ये अवसर लेकर आया जहां उम्मीदों के ज्वार फूटते दिखे.

आरजेडी में बड़ी भूमिका निभाने वाले और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी के करीबी कुमार गौरव के नेतृत्व में जिला परिषद सभागार में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ विस्तार की बैठक के दौरान नेताओं के संबोधन में बार बार असली भागीदारी के स्वर प्रखरता से उठे. कुमार गौरव ने उनकी नब्ज टटोली और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उद्घोष किया कि जिसके साथ अति पिछड़ा उसी की बनेगी सरकार.

उन्होंने अहसास कराया कि अति पिछड़ा समूह ब्वॉयलिंग पॉट है…
जिधर संकेत पाए उधर महो महो. नेताओं ने याद दिलाया कि अति पिछड़ा होने के कारण नरेंद्र मोदी को इस समूह के समर्थन ने पीएम बनाया. वक्ताओं ने आलोचना करते हुए दुख जताया कि.. लेकिन पीएम मोदी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेड़ा. पिछड़ा और अति पिछड़ा समूह का वर्गीकरण करवाने में पीएम नाकाम रहे हैं.प्रेशर ग्रुप की मानिंद कई नेताओं ने आरजेडी को अपना तो बताया लेकिन स्पष्ट किया कि यहां अपनी हिस्सेदारी लेकर रहेंगे. उनने 40 फीसदी तक की हिस्सेदारी की आकांक्षा व्यक्त की. साथ ही कोरोना और बाढ़ के समय कुमार गौरव के सराहनीय मानवीय मदद को याद किया.

गौरव ने उनकी बातों पर गौर फरमाया और मोदी के अति पिछड़ा कार्ड को निस्तेज करने और आरजेडी से संबद्ध रखने खातिर पार्टी के अति पिछड़ा समूह को बूथ स्तर तक ले जाने की रणनीति तैयार की है. उन्होंने फरमान सुनाया कि पार्टी पदाधिकारी पंद्रह दिन में प्रखण्ड और पंचायत कमिटी के गठन का काम पूरा कर लेंगे. इसे पहले गौरव की अगुवाई में आरजेडी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने जिला और प्रखंडो के कमिटी का विस्तार कर लिया. तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया गया. उन्हें बजाप्ता नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद एवं मंच संचालन गोपाल लाल देव ने किया. इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव, संगठन प्रभारी राम बहादुर सहनी, प्रदेश महासचिव हनुमान ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश सहनी, दरभंगा महिला नगर अध्यक्ष स्वाति देव एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष यास्मिन खातुन ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पाग, माला एवं पार्टी के गमछा से सम्मानित किया.पार्टी नेताओं की तरफ से कहा गया कि दरभंगा की तरह राज्य के अन्य जिलों में भी आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार कर रही है. जोर देकर कहा गया कि जल्द ही जिले के प्रत्येक बूथ पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का बूथ कमेटी भी होगा जो आने वाले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में सक्षम होगा.

बैठक में जिला उपाध्यक्ष पद पर गणतंत्र गौरव, जिला महासचिव पद पर इंजीनियर अरविंद प्रसाद,अब्दुल कादिर, चंदन लालदेव, वकील सहनी, नीतीश कुमार, जनिऊद्दीन शाह, जिला सचिव पद पर उमेश मुखिया, जुबैर अहमद, सुनील कुमार, कुमार दुर्गेश, दीपक लाल देव, धर्मनाथ मंडल को नियुक्त किया गया. वहीं राजाराम लाल देव को बहेड़ी, सत्यनारायण लाल देव को सदर, राहुल प्रसाद को बेनीपुर, राजा सहनी को सिंहवाड़ा, संजय कुमार को बहादुरपुर, रंजीत कुमार को अलीनगर, राजकिशोर कामत को तारडीह, नितेश रंजन को हनुमाननगर, गोविंद साह को हायाघाट, कामोद नारायण साहू को केवटी का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. जबकि संतोष कुमार मंडल, धर्मेंद्र लाल, विष्णु महतो को विभिन्न प्रखंडो का प्रधान महासचिव बनाया गया है.

गौर करने वाली बात है कि इस अवसर पर कई बीजेपी वर्कर ने आरजेडी ज्वाइन की और नई पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त की. धर्मेंद्र लाल देव और संजय कुमार देव उनमें प्रमुख रहे.आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के विस्तार समागम के मौके पर जितेंद्र सहनी, कुसुम देवी, कलीमुद्दीन राही, पूनम मनी शर्मा, रोहित मुखिया, राम सुंदर कामत, हरे राम लाल देव, रामबाबू लालदेव, अरुण यादव, पिंटू कुमार, देवराज महतो, विनोद लाल देव, मिथिलेश लाल देव आदि भी मौजूद थे.

By pnc

Related Post