विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र को भी मिला सास्वत कर्मयोगी सम्मान

आचार्यकुल के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया सम्मान




बोधगया के बोधी ट्री विद्यालय श्रीपुर में 23 नवंबर को आयोजित हुआ कार्यक्रम

आरा,24 नवंबर. बिहार के बोधगया स्थित बोधी ट्री विद्यालय श्रीपुर में शनिवार को आचार्यकुल का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना कुमारी सिंह शिक्षा कर्मयोगी सम्मान-2023-24 से नवाजी गई. वही संभावना विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र को सास्वत कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया. डॉ. अर्चना कुमारी को संत विनोबा भावे आश्रम की संचालिका मैथिली ताई तथा डॉ. कुमार द्भिजेंद्र को विधान पार्षद जीवन कुमार द्वारा सम्मानित किया. इस मौके पर प्राचार्या एवं निदेशक को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

सम्मानित होने के बाद संभावना स्कूल की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि कोई भी सम्मान किसी व्यक्ति को आगे कुछ कर गुजरने के लिए नई दिशा और शक्ति प्रदान करता है. संत विनोबा भावे का अहिंसक समाज की स्थापना सपना था. आज के युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि जीवन कुमार, आचार्यकुल के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र (पूर्व कुलपति वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय) आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे. संभावना स्कूल की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह एवं निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र को मिली इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षाविदों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.

pncb

Related Post