इतनी सख्ती, फिर भी धड़ल्ले से हो रही शराब सप्लाई

पटना में शनिवार को हजारों लीटर बीयर और शराब की बरामदगी को पटना पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. लेकिन तमाम कोशिशों और सख्त कानून के बावजूद राजधानी में शराब की सप्लाई और स्टोरेज ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.




शनिवार को बेउर में 900 कार्टन बीयर की बरामदगी के बाद फुलवारी शरीफ के करोड़ीचक में पुलिस ने टाटा सूमो गाड़ी से 46 बोतल विदेशी शराब बरामद की. इधर शहीद भगत सिंह चौक के पास वाहन जाँच कर रहे  ट्रैफिक प्रभारी हसन इमाम खान ने एक ऑटो पर शराब ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया.

माना जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर शराब की सप्लाई काफी बढ़ गई है. लेकिन कहीं-न-कहीं ये पटना पुलिस की चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं.

 

पटना से अजीत