दिल्ली में मुलाकात, पटना में हलचल

By Amit Verma May 27, 2017

बिहार के CM नीतीश कुमार ने शनिवार को PM मोदी से मुलाकात क्या की, बिहार में जैसे सियासी भूचाल आ गया. पीएम मोदी के साथ भोज को नीतीश लगातार कहते रहे कि ये मुलाकात प्रोटोकॉल के तहत थी. लेकिन राजद की सियासी बेचैनी देखने लायक थी. राजद नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश को एनडीए का ही भोज पसंद है.




दरअसल मॉरीशस के पीएम के साथ भोज के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया था. बिहार के साथ मॉरीशस के रिश्तों को देखते हुए पीएम ने सीएम नीतीश को साथ में भोज के लिए आमंत्रित किया था.

भोज के बाद सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, जिसमें गंगा नदी के गाद की समस्या पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से गंगा की गाद को लेकर चर्चा की है और 10 जून से पहले केन्द्र का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने को कहा है ताकि बरसात से पहले गाद के बारे सही आंकलन हो सके.

Related Post