संविधान दिवस@75 पर आरा क्यों गूँज उठा? वजह जानकर चौंक जाएंगे

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आरा में पहली बार एनसीसी का भव्य आयोजन, नशा-मुक्ति और वंदे मातरम् की गूँज से रामना मैदान उत्साहित

350 से अधिक कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अधिकारियों की भागीदारी के साथ 5 बिहार बटालियन एनसीसी ने संविधान, नशा-मुक्ति जागरूकता और वंदे मातरम्@150 पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ

आरा, 27 नवम्बर। रमना मैदान, आरा में बुधवार को 5 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा संविधान दिवस, नशा-मुक्ति जागरूकता अभियान तथा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 3 अधिकारी, 9 एएनओ, 15 पीआई स्टाफ तथा 350 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।




Related Post