बाइक से ही फ्लड रिलीफ कैंपों का जायजा ले रहे पटना डीएम

एक तरफ राजनेता बाढ़ पीड़ितों को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं… राहत शिविरों की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.. वहीं दूसरी ओर पटना डीएम इन सबसे इतर अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगे हैं. डीएम संजय अग्रवाल लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उन्होंने मुस्तैद कर रखा है. शुक्रवार को डीएम ने बख्तियारपुर और अथमलगोला ब्लॉक में बाढ़ से घिरे लोगों का हाल जाना. इसके लिए वे लगातार बाइक से घूमते नजर आए. इस दौरान डीएम अथमलगोला औऱ बख्तियारपुर में राहत शिविरों की व्यवस्था पर भी नजर रखे हुए थे. खाद्य सामग्री की क्वालिटी से लेकर तमाम चीजों पर मॉनिटरिंग करते दिखे पटना डीएम.

dbed7f18-90de-4071-bca0-1b763f3e1352  c92bc5bb-6dbf-4890-ac9f-64bf0278fb62b4a96695-3002-4a4d-89d5-8b7112f7d72b