2 बजे रात्रि में लगा VIP दिव्य-दरबार

कई MP, MLA के साथ पूर्व DGP और रामकथा वाचक गुप्तेश्वर पांडेय भी पहुँचे




पटना, 15 मई. नौबतपुर के तरेत पाली मठ में आयोजित बाबा बागेश्वर का दरबार आज प्रातः 10:30 बजे से लगेगा लेकिन समूहिक अर्जी लगेगी, कोई पर्ची नही कटेगी.

दिव्य दरबार के आयोजन को लेकर कल से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. अत्यधिक गर्मी के कारण रविवार को बाबा के दरबार में कई लोग बेहोश हो गए जिसके कारण पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से भक्तों से अपील की कि वे दरबार में आने के बजाय घर बैठे टीवी पर ही लाइव प्रसारण देखें और हनुमत कथा का आनंद उठावें.

हालांकि आयोजकों की ओर से पंडाल और अन्य सुविधाओं में कोई कमी नही थी. लेकिन प्रचंड गर्मी और दूर दराज से पहुंचे लाखों की तादाद में लोगों की भीड़ की वजह से गर्मी में और इजाफा हो गया था. इसी बीच कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिसको लेकर 15 मई को लगने वाला दिव्य-दरबार स्थगित करने की तैयारी चल रही थी. जिसको लेकर बाबा बागेश्वर देर रात होटल पनास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे लेकिन उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया गया और देर रात वीआईपी लोगों का बाबा के पास आगमन शुरू हो गया. उन्होंने वीआईपी लोगों के लिए लगभग 2:00 बजे रात्रि में दिव्य-दरबार लगा दर्शन दिया. हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी की पर्ची नहीं खोली लेकिन सभी को भभूत जरूर बाँटे. इस दौरान कई VIP लोगों में पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय भी बाबा से मिलने पहुँचे.

बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पण्डित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रचण्ड गर्मी की वजह से बिहार के आपार जनसैलाब में उमड़े भक्तों के स्वस्थ्य की चिंता करते हुए दिव्य दरबार को स्थगित करने का मन बनाया था, लेकिन उनका मन व्याकुल था.

उन्होंने VIP दिव्य दरबार लगाने के बाद काफी मंथन किया और अंततः दूर दराज से आये भक्तों की आंखों में उम्मीद को देखते हुए उन्होंने आज दिव्य दरबार सामूहिक रूप से अर्जी लगाने का एलान किया. पर्ची भले ही नही कटे लेकिन इस एलान के बाद उन भक्तो में जो कार्यक्रम स्थल पहुँचे हैं उनमें खुशी की लहर है. बाबा बागेश्वर ने यह घोषण अपने फेसबुक पेज से की है.

Related Post