मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जदयू MLC राधाचरण साह को ED ने दबोचा

आय से अधिक सम्पति, बेटे से भी हुई पूछताछ




ED के निशाने पर थे लालू के बेहद खास माने जाने वाले MLC राधाचरण सेठ

पटना/आरा. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जदयू MLC राधाचरण साह उर्फ राधाचरण सेठ को ED ने बुधवार की रात को उनके आरा स्थित बिहारी मिल स्थित अनाइठ फार्म हाउस से दबोचा. ED की विशेष टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया. ED ने जदयू MLC राधाचरण साह की गिरफ्तारी राजस्व चोरी, आपराधिक गतिविधि और बालू के अवैध कारोबार से धन जमा करने को लेकर की है. गिरफ्तारी के बाद MLC को पटना स्थित ED कार्यालय रात लगभग 9 बजे लाया गया जहाँ गुरुवार को उन्हें ED की विशेष अदालत में
पेश किया जाएगा.

MLC के गिरफ्तारी से पूर्व बुधवार को अहले सुबह से ही ED की छापेमारी जारी थी जी शाम तक जारी रहा. भोजपुर मुख्यालय आरा में राधाचरण के 4 और पटना में 2 ठिकानों पर छापेमारी जारी थी. इस दौरान अनाइठ स्थित आवास में ED ने MLC से लंबी पूछताछ की. ED ने उनके पास से जब्त कागजातों के आधार पर उनसे सवाल जवाब किया. बता दें कि इसके पूर्व भी MLC के कई ठिकानों पर ED ने दो बार छापे मारे थे और कई कागजातों को जब्त किया था. पिछले 8 महीने के भीतर ED की यह तीसरी छापेमारी
है. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जब्त संवेदनशील दस्तावेजों और इनमें दर्ज जानकारी को जुड़े कागजातों की संख्या अधिक है. इन कागजातों के आधार पर उनसे अवैध लेनदेन के कई सवाल ED ने पूछा.
सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं देने पर ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

छापेमारी के दौरान उनके आरा और पटना स्थित ठिकानों से पुनः कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए जिनमें निवेश और लेन-देन से जुड़ी कई जानकारियां थीं. हालांकि कागजात के अलावा किसी ठिकाने से किसी तरह की चल संपत्ति की बरामदगी की आधिकारिक सूचना नहीं है. राधाचरण साह का आरा में एक रिसॉर्ट और एक होटल हैं. वहीं, पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित आवास में उनका बड़ा बेटा कन्हैया कुमार रहता है. पटना स्थित आवास पर भी ED की टीम ने घंटों छानबीन की और छापे में जब्त कागजातों की सघन जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को ED के 20 अफसरों की टीम ने सुबह से ही उनके घर, होटल और अनाईठ स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की. इस दौरान स्थानीय पुलिस और CRPF के जवान भी मौजूद रहे.

ED के निशाने पर थे लालू के बेहद खास माने जाने वाले MLC राधाचरण सेठ

लालू प्रसाद यादव के बेहद खास माने जाने वाले राधा चरण सेठ जेडीयू में आने से पहले राजद में थे. पिछले काफी समय से ED के रडार पर थे और करीब 15 दिनों से ED की टीम उनसे पूछताछ कर रही थी. इसके पूर्व फरवरी माह में भी उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई थी,जिस समय काफी अघोषित संपत्ति का पता चला था लेकिन किसी कार्रवाई के न होने के बाद सेठ ने मीडिया में ताल ठोककर बयान दिया था कि मेरे पास मौजूद सम्पति में से अगर किसी चीज का ब्यौरा नही मिले तो सरकार उसको जब्त कर ले या मुझे गिरफ्तार कर ले. सेठ के इस बयान के बाद भी कोई कार्रवाई का न होना लोगों के बीच एक कौतूहल का विषय बन गया. चर्चाएं भरे बाजार यह होने लगी कि या तो सेठ ईमानदार हैं या फिर एजेंसी को सेठ ने मोटी सौगात भेंट कर दी जिसकी वजह से मामला रफा-दफा हो गया. लेकिन ED तो चुप्पी साध कागजो में वह ठोस आधार खोज रही थी जो सेठ के सफेद और काले धन को एक कर रही थी. जैसे ही वह एजेंसी को समझ में आयी MLC को उसने धर दबोचा.
ED के सूत्रों की माने तो छापेमारी मिले कई ऐसे कागजात भी थे जिनमेें कोडवर्ड में जानकारी लिखी गई थी. बिहार के आरा, पटना के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, मुंबई और बेंगलुरु सहित कई राज्यों में राधाचरण सेठ की आलीशान प्रॉपर्टी है. बता दें कि इसके पूर्व लालू के करीबी माने जाने वाले सन्देश के पूर्व विधायक अरुण यादव के यहाँ भी इसी तरह की छापेमारी हुई थी. वे भी बालू करोबारी ही हैं.

क्यों हुई गिरफ्तारी

MLC राधा चरण साह उर्फ सेठ के कई व्यवसाय हैं जिसमें एक व्यवसाय बालू भी है. उन पर बालू के अवैध खनन और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़ने का आरोप हैं. राधा चरण और उनके बेटे कन्हैया प्रसाद दोनों से ही एक सप्ताह पहले भी ED ने पटना में पूछताछ की थी. ED ने सेठ के पास आय से अधिक संपत्ति पाया साथ ही टैक्स चोरी से जुड़ने के आरोप भी हैं. हालाँकि अभी खुल कर कोई कुछ नही कह रहा है लेकिन तीसरी बार छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की कहानी साफ बयान कर रही है कि पिछले 2 बार के छापेमारी में मिले कागजातों ने लेन-देन की वो कलई खोल दी जिसमें वर्तमान में व्याप्त सम्पति से उसका कोई मेल ही नही है. जब कागजातों से उपजे सवालों के जवाब में ED को कोई मेल नही दिखा तो मामला समझ में आ गया और MLC के सूखते हलक से आती आवाजों ने उनके सफेद झूठ को भी अफसरों के सामने अपनी पेशी जैसे कर दी.

PNC Team

Related Post