जहां दिल मिल रहे हैं अमन के सात रंग देख कर

By pnc Aug 27, 2016

DSCN2992

DSCN2995




DSCN2993

अमन के सात रंगों को देखना है तो राजधानी के तारामंडल में आयोजित इंडो पाक फूड्स एंड गुड्स फेस्टिवल में आइए और इस वीक एंड का लुत्फ़ उठाइए।पी एच डी और द प्लानर की ओर से 24 से 28 अगस्त तक अमन के सात रंग एक मिली जुली संस्कृति के फ्यूजन का आयोजन किया गया है. जहां पाकिस्तान और लखनऊ के विशेष लजीज व्यंजनों के अलावा भारत और पाकिस्तान के हस्तशिल्प,परिधान और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न उत्पादों का 50 से ज्यादा स्टाल लगाए गए है.दुबई के GLAM DOLL कंपनी ने उच्चकोटि के कम्बल,बेड शीट और ड्रेस समेत कई आइटम अपने स्टाल पर लगाए गए हैं.शालू ने कहा कि पटना के लोगों में खरीददारी को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.

DSCN2948बेड्स एंड मोर फ्रॉम दुबई के नवनीत कहते है कि ये फेस्टिवल कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है. हमने लोगों के लिए आठ सौ रुपये से लेकर साढ़े आठ हजार तक के बेडशीट उपलब्ध कराये हैं. कश्मीर से आये आसिफ अली कहते है कि कश्मीर के कतान सिल्क,पश्मीना सिल्क की साड़ी के साथ सलवार सूट,चिनाय और ट्यूलिप के कपड़े लोगों को बहुत भा रहे हैं.वहीं 9 थर्सडे लैंप भी भी लोगों को खूब भा रहे हैं. छतीसगढ़ के स्टॉल पर जरी बॉर्डर और कलमकारी से तैयार साड़ियों की अनूठी रेंज भी मौजूद है.

पाकिस्तान के हैण्ड मेड,गोटा वर्क,मुकेश के काम वाले सूट ,लहंगे और चुनरी गोटा हस्त शिल्प के बेहतरीन उत्पाद है जो महिलाओं को खूब पसंद आ रहे है.समैया पाकिस्तान ने प्रसिद्ध शरारा गोटा पट्टी ,बोसकी रेयान कॉटन,लॉन्ग कुर्ता,फ्लोरलेंथ डिजाइनर ड्रेसेज के स्टाल पर युवतियों की भीड़ देखने को मिल रही है.शेप एंड शेड्स के रुचिर अग्रवाल ने बताया कि इस बार हम पोलीस्टोन से बने होम डेकोरेटर आइटम के लेकर आये है जिसमें बुद्धा की कृति ढाई लाख रुपये की है। ऐसे कई आइटम है जिसे घरों में रखने से बढ़िया फील होता है.DSCN2959

पाकिस्तान से आये नदीम बताते है कि ओनेक्स पत्थर का 2 लाख का फाउंटेन,पाकिस्तान के पाक पत्थर से बने दर्जनों नायाब नगीने, गुड लक के लिए पाकिस्तान में पाक पत्थर से निर्मित सामग्री वस्तुएं,50 रुपये की गेंद,साठ हजार मे हाथी, 3 लाख का फाउंटेन भी उपलब्ध हैं. कई एंटिक पीस का कलेक्शन भी बिक्री के लिए मिल रहे हैं.संगमरमर के बने जानवर और शो आपको खरीदने पर मजबूर कर देंगे.अबू फजल एक्सपोर्ट,लुधियान का फाइन इंटरप्राइजेज, द इवेंटेर्स,नीलू ऑर्नामेंट्स और रॉयल क्लेशकन के भी स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

 

जूते से लेकर सोफा तक

पाकिस्तान की जूतियां, चप्पल आपको बरबस अपने ओर खींच लेंगे।यहां बच्चों से लेकर बड़ों के लिए भी कई डिजाइन की जूतियां उपलब्ध है,वहीं सहारनपुर के स्टाल पर आसाम के टीक वूड के सोफे भी लोगों के बीच पसन्द आ रहे है. एक से बढ़ कर एक इटालियन सोफे, एल शेप सोफे, डाइनिंग टेबल भी लोगों को खूब भा रहे हैं.DSCN2983

पाकिस्तान और लखनऊ का जायका

इस फ़ूड फेस्टिवल में कराची का हलवा,पाकिस्तानी बिरयानी,लाहौरी कोरमा,गलौटी कबाब, सींक कबाब,अफगानी टिक्का,पराठा, बोनलेस हांडी,बोटी कबाब ,चिकेन अचारी,मोंग गोस, मटन करेला और कीमा करेला का स्वाद आप ले सकते है. इसके अलावा लख़नऊ के रसोइये अवधी व्यंजनों की रेंज पेश किया गया है. फूड फेस्ट इस लाइफस्टाइल इवेंट की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है

फ्री है इंट्री
इंडो पाक लाइफ स्टाइल एंड फूड फेयर में सभी के लिए इंट्री फ्री है. यह प्रदर्शनी सुबह 11 से रात 9 बजे तक चलेगी.

By pnc

Related Post