गुरुपर्व के लिए ट्रैफिक रुट प्लान जल्द होगा जारी

By Amit Verma Dec 10, 2016
शताब्दी गुरुपर्व में बनेगा ट्रैफिक रूट प्लान 
जोड़ा घर पर मंथन, अधिकारियों ने की बैठक
????????????????????????????????????
 
गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में  350 वां शताब्दी गुरुपर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट प्लान तैयार करने का दायित्व यातायात एसपी को दिया गया है. तख्त साहिब अधिकारियों ने बैठक में यह दायित्व सौंपा है. बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि यातायात एसपी पीके दास को यह दायित्व सौंपा गया है कि वे तीन दिन के अंदर ट्रैफिक रूट प्लान बना कर देंगे, इसके बाद ट्रायल कराया जायेगा.
बैठक में अधिकारियों को जोड़ा घर  तख्त साहिब के बेसमेंट में बनाने का आग्रह प्रबंधक कमेटी के लोगों ने किया. बैठक में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग, पूर्व आइपीएस अधिकारी बलवीर सिंह, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार, आईजी जीएस गंगवार, डीआईजी शालिन, डीएम  संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, ट्रैफिक एसपी पीके दास, पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक राकेश मोहन, एडीएम बजीउद्दीन अंसारी, आशुतोष वर्मा, राजेश चौधरी, मेला पदाधिकारी शंशाक शेखर सिन्हा, जिला अनुभाजन पदाधिकारी पंकज कुमार, एसडीओ योगेंद्र सिंह, भूमि उप समाहर्ता ललित भूषण रजन समेत अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
गुरुपर्व होगा भव्य, मंत्री ने किया निरीक्षण 
नगर विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर राज्य सरकार की ओर से कराये जा रहे कार्य 90 फीसदी हो गया है. टेंट सिटी के पास में फाइबर बिछाया जायेगा, ताकि आने वाली संगत को मिट्टी व गंदगी नहीं लगे. साफ सफाई से लेकर हर तरह की व्यवस्था का कार्य 24 घंटे होगा. नवनिर्मित चौकशिकारपुर उपरी सेतु का विधिवत उद्घाटन भी शीघ्र कराया जायेगा. मंत्री मंगल तालाब, कंगन घाट, बाइपास में पार्किग स्थल के पास बन रहे टेंट सिटी व हरमंदिर गली में भी घुम कर वहां की व्यवस्था को देखा. इसके बाद तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे, जहां दरबार साहिब में मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिया. अकाली दल से जुड़े आनंदपुर साहिब के सांसद प्रो प्रेम सिंह चंदू माजरा ने भी गुरुघर में हाजिरी लगायी. सांसद ने  गुरु महाराज की जन्मभूमि से कर्मभूमि आनंदपुर साहिब तक ट्रेन चलाने की बात कही.
अस्पताल में भी निरीक्षण
गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भी क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ केके मिश्र निरीक्षण को पहुंचे.  क्षेत्रीय उप निदेशक ने बताया कि अस्पताल में जो कार्य चल रहा है वो प्रगति पर है, पंद्रह दिसंबर तक कार्य पूरा हो जायेगा.  अस्पताल में चिकित्सक व विशेषज्ञ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. अस्पताल में  दवाएं व जरूरत का सामान आ गया है. निरीक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, जिला स्वास्थ्य समिति के वरीय चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ नमिता मिश्र,जिला पदाधिकारी डॉ गणोश कुमार, अस्पताल के अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार समेत अन्य थे.
रिपोर्ट- पटना सिटी से संतोष

Related Post