आरा में महात्मा गांधी के सर्व सेवा संघ,वाराणसी के सवाल पर कैंडिल मार्च




गांधी और जयप्रकाश के अनुयायियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने रोष

आरा,जयप्रकाश स्मारक,कलक्ट्री तालाब से एक कैंडिल मार्च आरा नागरिक समाज की ओर से निकाला गया. जिसमें सर्व सेवा संघ वापस ले कर रहेगें, गिरफ्तार साथियों को रिहा करो जैसे नारे लगाए गये,  जो कुंवर सिंह एस्टेडियम मोड़ तक जाकर एक सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता वरीय शिक्षक लक्ष्मण दुबे और संचालन वार्ड पार्षद समीम आरवी ने किया. मुख्य वक्ता जसवा के सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक मानव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्व सेवा, संघ,वाराणसी के मामलों को विस्तार से बताया.

उन्होंने कहा कि 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, रेल मंत्री जगजीवन बाबू के स्वीकृति से रेलवे की जमीन विनोभा जी और जयप्रकाश जी ने गांधी के विचारों को प्रचार प्रसार,शोध ध,और अध्ययन करने हेतु सर्व सेव,संघ के लिए लगभग 12 एकड़ जमीन सन 1960,61, और 70 में तीन बार कर के रजिस्ट्री करवाई थी. जिस को रेलवे ने फर्जी बात कर उत्तर प्रदेश सरकार पिछले दिनों 1500 हजार पुलिस बल को लेकर जबरन पूरे परिसर को खाली करवा लिया. साथ में 6 गांधी और जयप्रकाश के अनुयायियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि ये मामला कोर्ट में लंबित है. साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि जबतक परिसर सरकार से मुक्त और गिरफ्तार साथी छूटते नहीं तो देश भर में इस तरह का कार्यक्रम चलता रहेगा. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, रंगकर्मी, के साथ शहर के कई गण्यमान लोग शामिल हुए. अशोक मानव, शमीम आरवी, लक्षमण दुबे, मनोज सिंह,मो फिरोज रतन देवा, पंकज जी, साहेब लाल यादव, कर्ण कपूर,धर्मेंद्र जी, राजा भाई,लडू भोपाली.

PNCDESK

By pnc

Related Post