चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर विद्यालय में पौधारोपण सप्ताह की शुरुआत




पहले दिन स्कूल के खेल परिसर में स्कूली बच्चों ने लगाए सैकड़ों पौधे

एक हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य

बच्चों ने लिया  पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

‘पौधे लगाओ जीवन बचाओ’ थीम के साथ विद्यालय में पौधरोपण सप्ताह की शुरुआत

बिक्रम के बारा स्थित स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल के खेल परिसर में सोमवार चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पौधारोपण सप्ताह की शुरुआत हुई. पहले दिन विद्यालय खेल परिसर में स्कूली बच्चों ने सैंकड़ो पौधे लगाए. स्कूली बच्चों की साथ अपने पास पड़ोस में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया. मौके पर प्राचार्य गोपाल विद्यार्थी ने बताया कि आज की समय में मानव जीवन पर पर्यावरण को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है जिसे देखते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर ‘पौधे लगाओ जीवन बचाओ’ थीम के साथ विद्यालय में पौधरोपण सप्ताह की शुरुआत हुई है, इसके तहत विद्यालय परिसर में एक हजार फलदार व लकड़ी के वृक्ष लगाए जाएंगे.

पौधारोपण सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आम, पपीता, व सगवान सहित सैंकड़ो अन्य वृक्ष लगाए गए. वहीं एडमिन राम कुमार चन्दन ने बताया कि आज वातावरण को सुरक्षित व स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण सबसे ज्यादा जरूरी है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने व बनाने हेतु बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय ने पौधारोपण सप्ताह के अंतर्गत एक हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है. यही हम रे पूर्वजों व देश के महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होंगी. इसलिए चंद्रशेखर आजाद को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय परिसर में पौधारोपण सप्ताह की शुरुआत की गई है.

आगामी शनिवार को वृक्षारोपण सप्ताह का समापन होगा जिस दिन तक हम एक हजार वृक्ष लगा लेंगे. मौके पर संस्थापक सूबेदार सिंह, एचआर बीके उपाध्याय,  कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार, शिक्षक रविश कुमार, राजेश तिवारी, सनत कुमार, मुकेश कुमार, रणधीर पाठक व मनीष शर्मा सहित सभी कर्मी व स्कूली बच्चे मौजूद थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post