बभनौली में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन, आस्था और अध्यात्म से गूंजा वातावरण

आरा (भोजपुर)। आरा प्रखंड अंतर्गत बाभनौली गांव में इन दिनों धर्म और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. गांव में श्री श्री 1008 परम पूज्य सतन जी महाराज के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है. इस धार्मिक आयोजन की जलभरी 25 अक्टूबर 2025 को बड़े ही धूमधाम से की गई थी.

कार्यक्रम के पूर्णाहुति शनिवार को संपन्न होगी, जबकि 2 नवंबर (रविवार) को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के प्रसाद ग्रहण करने की संभावना है.

यज्ञ के आयोजक देवराज तिवारी ने बताया कि एक दिन आचार्य रवि शंकर पांडे से चर्चा के दौरान इस ज्ञान यज्ञ का विचार आया। आचार्य ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता आधारित यह साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ व्यक्ति को आत्म-ज्ञान, सही-गलत का विवेक और मोक्ष का मार्ग दिखाता है.

ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा, नैतिक बल और आत्मशक्ति का संचार होता है तथा लोगों को जीवन की जटिलताओं से मुक्ति का मार्ग मिलता है.




PNCB

Related Post