सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई हमारी जिम्मेदारी – उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह

आरा। जिला प्रशासन भोजपुर द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2025 – श्रमदान: एक दिन, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट घाट, आरा में किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), मेरा युवा भारत (MY Bharat) और गंगा दूत से जुड़े सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुर की उप विकास आयुक्त (DDC) गुंजन सिंह ने की। इस मौके पर जिला ग्रामीण अभिकरण निदेशक मनोरंजन कुमार पांडे, जिला समन्वयक रंजय बैठा, जिला गंगा समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।






शुभारंभ उप विकास आयुक्त द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया। उन्होंने कहा कि“सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी हम सभी की है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब तक हम अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करेंगे, तब तक स्वच्छता की क्रांति संभव नहीं है। युवाओं को आगे आकर इस संकल्प को जीवनशैली में उतारना होगा।”



उन्होंने युवाओं से अपील की कि सप्ताह में कम से कम एक दिन सार्वजनिक स्थानों की सफाई अवश्य करें।

इस दौरान एनसीसी से सीनियर जीसीएल बिमला कुमारी, सूबेदार अमृतपाल सिंह, हवलदार राजेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS, नगर निगम आरा के कर्मी तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालन एवं नेतृत्व अमित कुमार (जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति भोजपुर) ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक रंजय बैठा ने दिया।

Pncb


Related Post