राजद राज्य परिषद की बैठक में बोले लालू- मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी ही होंगे

RJD राज्य परिषद की बैठक में लालू की हुंकार
पटना।। राजधानी के ज्ञान भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य परिषद की अहम बैठक हुई. इस बैठक को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने संबोधित किया.

लालू यादव का एलान तेजस्वी ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा
इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बैठक में साफ कहा कि अब चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. पार्टी उसी को टिकट देगी जो जमीन पर मेहनत करेगा. तेजस्वी दिन-रात काम कर रहे हैं, उन्हें ही सीएम फेस बनाए रखना है. मिलकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. लालू यादव ने कहा,RSS और नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना है. अब जनता की सरकार बनानी है.
राबड़ी देवी का तंज — अकेले रहने वाला क्या जाने परिवार?
वही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा जो लोग अकेले रहते हैं, वो परिवारवाद की बात करते हैं. जो परिवार का मतलब नहीं जानते, वो देश क्या चलाएंगे? तेजस्वी जो तय करेंगे वही सबको करना है. पूरा बिहार हमारा परिवार है. राबड़ी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी तीखा हमला बोला और मौजूदा सरकार को ‘राक्षस राज’ बताया.




तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है. वो नीति आयोग की बैठक छोड़कर NDA की मीटिंग में भाग लेते हैं. दोनों डिप्टी सीएम सिर्फ गाली देने में एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की गालियों की अपनी डिक्शनरी है. सम्राट चौधरी ने पहले पगड़ी ना उतारने की बात कही, अब पगड़ी भी उतर गई लेकिन सोच में बदलाव नहीं आया.

मंगनीलाल मंडल को सौंपा गया अध्यक्ष पद का प्रमाणपत्र
राजद की बैठक में मंगनीलाल मंडल को औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि अब तो पूरी दुनिया जान गई है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. आरक्षण से लेकर जातीय जनगणना तक, सब कुछ तेजस्वी यादव की देन है.” मंगनीलाल ने कहा कि पिछड़ों के सबसे बड़े दुश्मन नीतीश कुमार हैं. हवा बदल चुकी है, इसलिए प्रधानमंत्री को बार-बार बिहार आना पड़ रहा है.

pncb

Related Post