पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | आरजेडी नेता और बिहार विधान मंडल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष को जमकर लताड़ लगाईं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी-जेडीयू की कुत्ता-बिल्ली वाली लड़ाई में राज्यवासियों का भारी नुक़सान हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े जनादेश की ड़कैती कर जनभावना का अपमान करने वाले CM बतावें कि क्या इसी दिन के लिए जनादेश का अपमान कर भाजपा संग बिना नीति, सिद्धांत और विचार की अनैतिक सरकार बनाई थी? इससे बिहार को क्या फ़ायदा हुआ? प्रतिदिन बिहारवासी आपके अनैतिक कुर्सी प्रेम की सज़ा भुगत रहे है. अब आप जनता की अंतरात्मा की आवाज़ सुनिए.
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)| पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज महागठबंधन की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जबरदस्त हार पर समीक्षा हुई. इसके बाद तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने हमें नकारा नहीं है. हमारा मनोबल नहीं गिरा है. अगले चुनाव में जनता के बीच रहकर NDA को धूल चटाने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो चलती रहती है. हम लोग हौसला नहीं हारेंगे बल्कि मजबूती से एकजुट रह कर मुकाबला करेंगे. एनडीए पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ते हुए, इन नेताओं ने लोगों को भ्रमित किया. एक षडयंत्र कर लोगों को गुमराह किया गया. तेजस्वी यादव ने आहे कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों की लड़ाई और आवाज को दबाया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कौन हारा, कौन हारा ये बातें होती रहती हैं. लेकिन यह अंत नहीं है, आगे की लड़ाई बाकी है. ये हार कोई अंतिम हार नहीं. बिहार विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं. एकजुट रह कर जनता के बीच जाएंगे और अपनी बातों को रखेंगे.
पटना (राजेश तिवारी की रिपोर्ट)| आरजेडी ने आज लोकसभा चुनाव से पहले अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह घोषणा-पत्र पार्टी का प्रतिबद्धता पत्र है. तेजस्वी यादव ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में घोषणा-पत्र जारी किया. हर हाथ में रोटी और कलम – घोषणा-पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि हर थाल में रोटी और हर हाथ में कलम हो .साथ ही उन्होने कहा कि हर घर में विकास पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा देश किसी की बपौती नहीं है.सातवीं पास होंगे सिपाहीघोषणा-पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी केंद्र और राज्य में सरकार बनेगी तो बिहार में सातवी पास भी सिपाही की बहाली में शामिल होगा. यहीं नहीं अभी तक जितनी भी रिक्तियां खाली है उसे जल्द से जल्द भरने का काम करेंगी. आबादी के हिसाब से आरक्षण – आरजेडी ने घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा कि हम देश में सवर्णों के खिलाफ न आबादी के हिसाब के आरक्षण होना चाहिए..साथ ही सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण का प्रस्ताव लाया जाएगा. सवर्ण आरक्षण पर भी बयान देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वर्ण अमीरों को आरक्षण मिला है न कि स्वर्ण गरीबों के लिए आरक्षण दिया गया. मुख्य मुद्दा गरीबी है, जो गरीब हैं फिर चाहे वो सवर्ण हो या दलित उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए. ताड़ी पर से हटेगा रोक – आरजेडी ने घोषणा-पत्र में कहा है कि अगर बिहार में आरजेडी
पटना (निखिल के डी वर्मा की रिपोर्ट) | बात शुरू करता हूं जेपी आन्दोलन की. यह आन्दोलन देश में हावी हो रही कथित कानूनी अराजकता और संवैधानिक संकट के विरोध में हुआ था. नतीजा भी बेहतर रहा. केन्द्र से लेकर राज्यों तक सत्ता बदल गई. नई मानसिकता के साथ शासन की शुरुआत हुई. नब्बे के दशक के शुरुआती दिनों तक सब ठीक रहा. बाद के दिनों में राजनीतिक सोच जाति और धर्म के इर्द-गिर्द घूमने लगा. बिहार में लालू को सत्ता मिली. सामाजिक ताना बाना बदलने लगा. पिछड़ों को पहचान मिली लेकिन समाज में जातीय तनाव फन उठाना शुरू किया. नतीजे के तौर पर सूबे में कई नरसंहार हुए. जातियों को आधार बना कर वोटों का ध्रुवीकरण शुरू हुआ, बल्कि कुछ पार्टियां जाति विशेष के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब रही. इन पार्टियों के नेता राज्यहित को दरकिनार करते हुए खुद के लिए जाति के नाम पर गोलबंदी किया. यह दौर भी लम्बा चला, कई अहित हुए, कई जातीय समीकरण बदले. लेकिन एक-दो जातियों के प्रति राजनीतिक पार्टियों का एप्रोच आज भी नहीं बदला है. यहां बात की जा रही है महागठबंधन में लीड रोल में शामिल राजद की. राजद के शुरुआती दौर में वरीय ब्राह्मण नेताओं के तौर पर शिवानंद तिवारी (जो खुद भी जाति के नेता के तौर पर अपनी पहचान नहीं मानते) और रघुनाथ झा का उल्लेख किया जा सकता है. रघुनाथ झा अब नहीं रहे और शिवानंद बाबा कभी भी जातीय हित की बात करना मुनासिब नहीं समझा. आज समय बदल गया है. लालू और
युवा राजद भारत बंद के समर्थन में लोकतांत्रिक तरीके से सड़को पर उतरेंगे : अरुण यादव पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | मंगलवार यानि 5 मार्च मंगलवार को विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि घर से जरा संभल कर निकलें. यह बंद 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण और 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ सभी राजनीतिक पार्टियों और पिछड़ी जातियों के संगठन “संविधान बचाओ संघर्ष समिति” द्वारा आहूत है. इस भारत बंद को दलितों और आदिवासियों का भी समर्थन प्राप्त है.युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया अरुण कुमार यादव ने बताया कि संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 5 मार्च को आहूत भारत बंद के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार युवा राजद के कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से सड़को पर उतरेंगे. यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 13 पॉइंट रोस्टर को लागू करने के खिलाफ 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम अविलंब बहाल करने की मांग एवं जातीय जनगणना लागू कर आबादी के हिसाब से आरक्षण लागू करने जैसी मुख्य मांगो को लेकर बंद को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजद और युवा राजद द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं. बंद के तहत शहर के सभी व्यपारिक प्रतिष्ठान,शिक्षण संस्थान,सिनेमा हॉल,पेट्रोल पंप,सिटी बस,टेम्पों,ऑटो,बड़ी वाहन इत्यादि सुबह से शाम तक बंद रहेंगे. बंद से केवल स्वास्थ्य सेवाओं ऐम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओ से मुक्त रखा गया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लोगों से आह्वान किया कि “मोदी सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों की नौकरियाँ समाप्त करने
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकारी बंगले की सज्जा पर जनता के करोड़ों रुपये खर्च करवाने वाले राजद नेता को त्यागी पुरुष बताने पर सवाल किया कि क्या फर्जी कंपनियों के जरिये 29 साल की उम्र में 53 बेनामी सम्पत्ति हासिल करना नई सोच और त्याग का सूचक है? हाल में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जो सरकारी बंगला खाली किया गया, उसकी विलासितापूर्ण सज्जा पर उपमुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या ऐशोआराम के लिए जनता के करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाना नई सोच है?उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति निजी शौक और नई सोच को पूरा करने के लिए यदि अपनी वैध कमाई का उपयोग निजी आवास में करे, तो उस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन कथित नई सोच को अवैध तरीके से पूरा करना जायज नहीं.उन्होंने कहा कि जो लोग सूचना क्रांति को आईटी-वाईटी बताकर नई सोच का मजाक उड़ाते थे और आज भी बुलेट ट्रेन का विरोध करते हैं, उनके लिए नई सोच का पैमाना भी दोहरा है.वे गरीबों-दलितों पिछड़ों को विकास की नई रोशनी से दूर लालटेन युग में रखना चाहते हैं और अपने लिए खर्च करने में सारी मर्यादाएं तोड़ देते हैं.मोदी ने पूछा कि क्या राजद की नई सोच में जेपी और कर्पूरी ठाकुर के जीवन जैसी सादगी और ईमानदारी के लिए कोई जगह नहीं बची है?
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)| बिहार में आन्ध्र प्रदेश तथा दूसरे राज्यों की मछली बिक्री बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ विकासशील इंसान पार्टी के आमरण अनशन चैथे दिन शुक्रवार को कई अनशनकारियों की तबियत बिगड़ गई. तत्पश्चात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीा प्रसाद यादव द्वारा जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया गया. इस अवसर पर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी भी उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि विकासशील इंसान पार्टी द्वारा बिहार में मछली बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया था. वीआईपी के विरोध के कारण सरकार को झुकना पड़ा था तथा बिहार की मछलियों की बिक्री पर प्रतिबंध हटाना पड़ा. परन्तु सन ऑफ़ मल्लाह आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाली मछलियों पर हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी पिछले चार दिन से पटना के गर्दनीबाग में अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को अनशन के चैथे दिन कई अनशनकारियों की तबियत गंभीर रूप से बिगड़ने लगी. इसको ध्यान में रखते हुए नेता प्रतिपक्ष द्वारा जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में पार्टी सुप्रीमो ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जा रहे ‘माछ-भात’भोज की अभूतपूर्व सफलता को देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह से परेशान हैं. इसी कारण से एक साजिश के तहत बिहार सरकार द्वारा बिहार में आन्ध्र प्रदेश तथा दूसरे राज्यों से आने वाली मछली की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. इससे लाखों मछुआरा परिवार के रोजगार
पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | जेपी आंदोलन (JP Movemnet) की तर्ज पर एलपी मूवमेंट (LP Movement) की तैयारी के लिए छात्र राजद की एकदिवसीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को 9M, स्ट्रैंड रोड पर आयोजित किया गया. बैठक में आगे की रणनीति एवं संगठन मजबूती पर विमर्श हुआ. बैठक में तय हुआ कि चूँकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव दिनांक 20 जनवरी को पटना में उपस्थित नहीं रहेंगे, इसलिए मूवमेंट की शुरूआत की तिथि में कुछ परिवर्तन किया जाएगा आगे की तिथि जल्द तय की जाएगी. बैठक में आंदोलन की तैयारियों पर छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव ने दिशा निर्देश देने का काम किया. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश प्रभारी सृजन स्वराज ने की. एकदिवसीय बैठक के दौरान छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव ने अभिषेक तिवारी को छात्र राजद के राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत किया. साथ ही मयंक परमार को दक्षिणी बिहार का प्रभारी, चंदन यादव को उत्तरी बिहार प्रभारी, भीम यादव को पूर्वी बिहार प्रभारी,अवनीश यादव को पश्चिमी बिहार प्रभारी और प्रदीप यादव को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया. साथ ही तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक ने प्रदेश प्रभारी सृजन स्वराज को दिशा निर्देश देकर कहा कि पूरे बिहार में घूमघूम कर कमिटी का जल्द से जल्द विस्तार करें. वहां मौजूद प्रकाश यादव और डीएसएस के मीडिया प्रभारी ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई दी.
पटना/लखनऊ (ब्यूरो रिपोर्ट) | कल यानि 15 जनवरी को उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 62वां जन्मदिवस है. इसी अवसर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजेडी नेता तेजस्वी यादव लखनऊ पहुंचे तथा मायावती से मिले. तेजस्वी यादव ने मायावती से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी. इस मुलाकात में दोनों के बीच बिहार में एक साथ चुनाव लड़ने पर चर्चा भी हुई. इस मुलाकात की तस्वीर आज सुबह तेजस्वी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला है. अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटो के साथ तेजस्वी ने अंग्रेजी में पोस्ट भी किया है – “Extended warm Birthday greetings in advance to the person who deserves honor because of everything she has achieved in life. Elders teaches us a ton when we grow up under their guidance. I wish many more years ahead, happiness & success to Honourable Mayawati Ji. Happy Birthday!”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गया से साइकिल यात्रा शुरू की और इधर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का दावा करने के लिए नोटिस सर्व किया गया है. तेजस्वी यादव को ये नोटिस भेजा है बिहार के नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने. सुरेश शर्मा के वकील से मिली जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालगृह मामले में सुरेश शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बारे में विभिन्न अखबारों में भी खबर प्रकाशित हुई थी. इन सभी खबरों को आधार बनाते हुए मंत्री ने तेजस्वी को नोटिस भेजा है. नगर विकास मंत्री की ओर से पटना हाईकोर्ट के वकील अभय शंकर सिंह ने शनिवार को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि तेजस्वी 24 घंटे के भीतर अपने बयान को वापस लें, नहीं तो उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा.