तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बर्खास्त करें: सुशील मोदी




चार्जशीट को लेकर सुशील मोदी ने नीतीश को घेरा

चार्जशीट का विपक्षी एकता से कोई संबंध नहीं

लालू परिवार के खिलाफ दस्तावेज ललन सिंह ने ही दिए थे

सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया

पटना: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की अपील की है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए. सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा कि  आप अब भी तेजस्वी यादव को सुरक्षा देंगे या कैबिनेट से बर्खास्त करेंगे.’ बता दें, जमीन के बदले नौकरी मामले में आज सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है.

सीबीआई की चार्जशीट को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सीबीआई ने आज ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. आरजेडी इसे विपक्षी एकता के खिलाफ बीजेपी की साजिश बता रही है. जबकि इसका विपक्षी एकता से कोई संबंध नहीं है. इस मामले में लालू-राबड़ी के खिलाफ चार्जशीट बहुत पहले ही दाखिल हो चुकी है. बता दें, आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने चार्जशीट को लेकर कहा था कि बीजेपी इस सबके पीछे है.

सुशील मोदी ने कहा कि इस मामले में सारे दस्तावेज तो राजद के गठबंधन में शामिल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उपलब्ध कराए थे. उन्होंने कहा कि इस जमीन घोटाले का संबंध तेजस्वी यादव के नई दिल्ली स्थित 150 करोड़ के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी D-1088 से है, जिसे तेजस्वी यादव ने ए.बी. एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से मात्र 4 लाख में खरीद लिया था.

PNCDESK

By pnc

Related Post