सम्भावना विद्यालय के लक्की ने 94% अंक के साथ मारी टॉप की बाज़ी

लक्की का ‘लक’ चमका! सम्भावना विद्यालय में 10वीं का टॉपर बना लक्की सम्राट, 94% अंक से मारी बाज़ी




10वीं टॉपर ने 94% और 12वीं टॉपर ने 93% लाये अंक

लक्की के लक्की रहा उसका नाम, स्कूल और वर्ष

आरा, 13 मई | शुभ नारायण नगर, मझौंवा स्थित शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आते ही जश्न का माहौल बन गया.० 2025 की बोर्ड परीक्षा में आरा के शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय ने एक बार फिर खुद को साबित किया, और इस सफलता की सबसे बड़ा मिसाल बना – लक्की सम्राट. 10वीं में 94% अंक लाकर लक्की बना ‘सफलता का लक्की बॉय’ और स्कूल टॉपर.

दोनों ही कक्षाओं में विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा, जिसमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. ये इत्तफाक की बात है कि लक्की का नाम, स्कूल और वर्ष उसके नाम की तरह ही लक्की रहा. लक्की का लक ही नहीं, उसकी मेहनत भी थी जबरदस्त!

दूसरा स्थान: हर्षिता सिंह – 93.08%

तीसरा स्थान: मीनू राज – 93%

चौथा स्थान: मयंक उपाध्याय – 92%

इसके साथ ही शत-प्रतिशत रिजल्ट के साथ विद्यालय बना ‘लक्की स्कूल ऑफ द ईयर’।

10वीं बोर्ड परीक्षा में लक्की सम्राट ने 94% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया। दूसरे स्थान पर हर्षिता सिंह (93.08%), तीसरे पर मीनू राज (93%) और चौथे स्थान पर मयंक उपाध्याय (92%) रहे।

90 से 95% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या: 22

80 से 90% के बीच अंक पाने वालों की संख्या: 28

70 से 80%: 87 छात्र

60 से 70%: 70 छात्र

50 से 60%: अन्य सभी छात्र सफल

12वीं परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन:
12वीं में मुस्कान ने बिखेरी मुस्कान – 93%

सम्भावना की छात्रा कला संकाय से मुस्कान कुमारी (93%) ने टॉप किया। विज्ञान संकाय में रोहिणी कुमारी (84%) और वाणिज्य संकाय में प्रियानी प्रज्ञा (77%) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। विद्यालय टॉपर रहीं मुस्कान कुमारी ने 93% अंक प्राप्त कर न केवल कला संकाय, बल्कि पूरे विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह और प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने परीक्षाफल पर प्रसन्नता जताई और छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी।

विशेष घोषणा:
परीक्षा परिणामों से गदगद विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी यह घोषणा की कि 10वीं बोPuUर्ड में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं के नामांकन में 50% शुल्क छूट दी जाएगी।

Related Post