50 लोगों ने किया रक्तदान, बने युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत

विहंगम योग संस्थान ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

आरा, 29 अक्टूबर. रक्तदान महादान है लेकिन अभी भी रक्तदान को लेकर फैली भ्रंतियों की वजह से लोग रक्तदान के लिए आगे नही आते हैं जिससे समय पर रक्त नही मिल पाने की स्थिति में मरीजों की मौत हो जाती है. ऐसी परिस्थिति में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो रक्त के लिए बस मौका तलाशते हैं और अपने जन्मदिन, या अपने प्रियजनों के जन्मदिन के मौके पर रक्दान कर किसी के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं. ऐसे ही जज्बा वाले लोगों ने अपने प्रिय गुरुके जन्मदिन पर रक्तदान कर शुक्रवार को मिसाल पेश किया जिससे न सिर्फ ब्लड-बैंक में रक्त की उपलब्धता बढ़ी बल्कि सैकड़ो युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत भी.




ब्रह्म विद्या विहंगम योग के तत्वावधान में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस में संपन्न हुआ जहाँ 50 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं ने दिया. उक्त रक्दान शिविर सदगुरु पद उतराधिकारी संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया!

रक्तदान को महादान मानने वाले संत समाज के गुरु भाई-बहनों ने हर्षोल्लास के साथ भाग इस शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया. ब्रह्म विद्या विहंगम योग केवल आध्यात्मिक संस्था ही नहीं बल्कि एक सामाजिक संस्था भी हैं! इस संस्था के द्बारा समय-समय पर अनेकानेक समाजिक कार्य किए जाते हैं.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर हरि नारायण पासवान,रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ बी० एन० यादव, वाइस चेयरमैन डॉ राजेश सिंह, उप संरक्षक लालदास राय,डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, ने उपस्थित होकर विहंगम योग के अनुयाइयों का हौसला बढ़ाया. इस महती कार्यक्रम में भोजपुर जिला के परामर्शक दीपनारायण प्रसाद, जिला सचिव विजय चंद्रकांत पांडेय, सदर आरा संयोजक कृष्णा प्रसाद, सह संयोजक राजवंश सिंह, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, उमेश सिंह, कृष्णा नन्द राम, युवा संयोजक-अनुप कुमार, जयवीर, लंदन प्रसाद, विजय सिंह, विष्णु राय, हरे राम सिंह, राज किशोर चौधरी इत्यादि ने भाग लिया.

बिहंगम योग संत समाज के गुरु भाई बहनों ने कुल मिलाकर 50 यूनिट रक्तदान किया. संस्थान से जुड़े लोगों ने बताया कि छठ पूजा के वजह से हमारे बहनों की संख्या बहुत ही कम रही इसके लिए फिर पुनः अगले हफ्ते इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

रक्तदान देने वाले रक्तदाताओं का नाम : मनोज साह, अशोक केसरी, सनी कुमार पांडे, रणधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, प्रतिमा देवी, आलोक कुमार , आदित्य कुमार वर्मा, विनोद कुमार सिंह, संजय चंद्रकांत, उमेश कुमार, शमशेर बहादुर, राजीव रंजन कुमार, निशांत कुमार सिंह ,आर्यन कुमार,रजनीश कुमार, रवीश कुमार,अयान प्रसाद, उदयभान कुमार, अमित कुमार, अवध नाथ यादव, रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, लल्लन प्रसाद, अभिषेक कुमार सिंह, कुश कुमार सिंह, गोपाल पंडित, विकास कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ,तरुण केसरी, अरविंद कुमार, कृष्णा प्रसाद, जयवीर कुमार, संतोष कुमार सिंह ,हरेराम सिंह, गुड्डू कुमार सिंह ,चंदन कुमार सिंह ,अंशु कुमार ,दीनानाथ विश्वकर्मा ,कृष्णानंद राम,विपुल कुमार राय,विजय चंद्र कान्त आदि रहे.

रक्तदान शिविर के उक्त कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में डॉ विभा कुमारी सचिव रेड क्रॉस एवं सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post