रविवार को इन उपायों से बढ़ेगा मान-सम्मान

By pnc Mar 19, 2017

आज रविवार है और जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है ये दिन भगवान सूर्य का दिन होता है. सूर्य को सौरमंडल का राजा माना जाता है और सभी ग्रह सूर्य से ही ऊर्जा ग्रहण करते हैं. शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार सूर्य की ऊर्जा से प्रजन, सृजन, उत्पत्ति, पुष्टिकरण और संहार का कर्म चलता है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति जातक को समाज में प्रतिष्ठा दिलाती है.




रविवार के दिन सूर्य पूजा से व्यक्ति को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.सूर्यदेव की कृपा से कुंडली के ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाता है. इसके साथ ही व्यक्ति की सफलता के द्वार खुलते हैं. बारह राशियों में से सूर्य मेष, सिंह और धनु में स्थित होकर विशेष रूप से बलवान होता है तथा मेष राशि में  सूर्य को उच्च का माना जाता है. मेष राशि के अतिरिक्त सूर्य सिंह राशि में स्थित होकर भी बली होते हैं. सूर्य के मित्र ग्रह चन्द्रमा, मंगल,गुरु है. शनि व शुक्र सूर्य के शत्रु ग्रह है. बुध ग्रह सूर्य के साथ सम सम्बन्ध रखता है.आज  तांबे का बर्तन, पीले या लाल वस्त्र, गेंहू, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन आदि का दान करें. आज सुबह शीघ्र उठकर स्नानादि से निवृत होकर तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्यदेव को जल अर्पित करें.इसके बाद आदित्य ह्रदयस्तोत्र का पाठ करें. इसके बाद गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

 

By pnc

Related Post