BSEB की सभी परीक्षाओं में लागू होगा बार कोडिंग

By Amit Verma Mar 19, 2017

मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बार कोडिंग के साथ सफल आयोजन के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसे अब सभी परीक्षाओं में लागू करने का निर्णय लिया है.




BSEB द्वारा आयोजित टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) और सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में बोर्ड इस सिस्टम को लागू करेगा. इससे इन परीक्षाओं में किसकी तरह की हेर-फेर पर रोक लग सकेगी.

 

  BSEB की सभी परीक्षाओं में अब बार कोडिंग लागू किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सके. सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को हो रही है. TET परीक्षा का डेट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा. इस बार केवल प्रशिक्षित शिक्षकों को ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. शिक्षकों के आन्दोलन की वजह से मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन प्रभावित हुआ है. 1 अप्रैल से मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन होगा.- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Related Post