शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन

By pnc Sep 20, 2016

पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

853606d1-bc71-4728-94b3-6859cda1d7df




उरी में पाकिस्तान द्वारा कायराना हमले के विरोध में कई संस्थाओं के युवकों ने बिना किसी बैनर के भारत के झंडे के साथ कैंडल मार्च निकाला.लगभग 500 युवाओं के साथ एक दल करमन टोला से निकला जो शिवगंज चौक पर आकर दुर्गा मंदिर के पास एक मौन सभा में तब्दील हुआ. सभी शहरवासियों ने कैंडल को मंदिर प्रांगण में शहीद जांबाजों के तस्वीर के पास रखा गया. यहाँ पर दल में शामिल लोगों ने कुछ देर का मौन भी शहीदों के याद में रखा. पुनः यहाँ से यह टोली घण्टाघर चौक पर नारों के साथ पहुंची जहाँ कई पाकिस्तानी झंडो को युवाओं  ने जलाया. दूसरी कैंडल मार्च की टोली शहर के नवादा चौक से निकाली गयी जो स्टेशन जाकर समाप्त हुई .

df0fdb41-cf46-42e9-9bdd-b264c5ddcd65 e06caa1f-929c-4a4c-8f19-6c7284fffd77

शामिल प्रमुख युवाओं में एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक  द्विवेदी, आरा यूथ ग्रुप के आदित्य अतुल, अधिवक्ता एवं समाज सेवी रष्मीराज कौशिक,पंचम सिंह,अभिमन्यु सिंह,जीतेन्द्र यादव,टिंग टॉन्ग, रोहित राज,किसन, रोहित भीम, विवेक,पिंटू,राजेश और पप्पू दुबे समेत लगभग सात सौ लोग शामिल थे.

 

By pnc

Related Post