दानापुर रेल मंडल के हिन्दी सप्ताह का रंगारंग समापन

By Amit Verma Sep 20, 2016

unnamed-3 unnamed-4 

दानापुर रेल मंडल राजभाषा विभाग की ओर से खगौल के एनसी घोष में आयोजित हिंदी सप्ताह का समापन मंडल के राजभाषा अधिकारी राजमणि मिश्र द्वारा हिंदी को समर्पित हिंदी गीत… माँ अक्षरा अमृतमयी हिंदी , तुझे शत-शत नमन….के साथ संपन्न हुआ. वहीं हिंदी विभाग के भरत भूषण पाण्डेय ने अपनी कविता …हरियाले वरगद की झुरमुट को छोड़ आज,ठूँठ पर पंछियों ने घोंसले बनाये , दिन कैसे आये ,दिन कैसे आये …..ने श्रोताओं का मन मोह लिया . इस से पूर्व मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने अपने उद्घाटन संबोधन में रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों से अपने कार्यों में शत प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करने को कहा है , ताकि अंग्रेजी नहीं जानने वाले कर्मचारी को भी समझने परेशानी नहीं हों . मंडल में सब से अधिक हिंदी प्रयोग करने वाले कार्मिक विभाग को प्रथम शील्ड मिला ,जिसे वरीय कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार ने ग्रहण किया . दूसरा पुरस्कार  आरपीएफ को मिला , जिसे सहायक कमान्डेंट याहिया खान ने प्राप्त किया . जब कि तीसरा पुरस्कार वाणिज्य विभाग को मिला ,जिसे वरीय वाणिज्य प्रबंधक बीबी गुप्ता ने ग्रहण किया . हिंदी में अधिक से अधिक काम करने वाले रेलवे अधिकारी शैलेश कुमार ,डॉ.प्रभाष रंजन,आरके सिंह और शेषनाथ राय को भी पुरस्कृत किया गया . निबंध प्रतियोगिता के लिए उमेश कुमार,अभय कुमार श्रीवास्तव और अरुण कुमार ,वाक् प्रतियोगिता में अर्चना कुमारी,दीपक कुमारऔर नीरज कुमार ,हिंदी टिप्पणी के लिए जे कुल्लू,प्रशांत कुमार और अजय शर्म को क्रमशः प्रथम ,दूसरा और तीसरा पुरस्कार मिला . इस के अलावा वांकी सभी विभागों में भी हिंदी में वेहतर काम करने वाले कुल 90 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया . इस अवसर मंडल सांस्कृतिक संघ के कलाकारों द्वारा मनमोहक गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया . कार्यक्रम का संचालन राज्यभाषा अधिकारी राजमणि मिश्र,जनसंपर्क अधिकारी आरके सिंह और भारत  भूषण पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया . धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकार श्री मिश्र ने किये . इस मौके पर दानापुर मंडल की महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष संगीता झा और सचिव ज्योति श्रीवास्तव के अलावा मंडल के वरीय शाखा अधिकारी पवन कुमार, विनीत कुमार , सीएमएस डॉ.शर्मा , भजनलाल आदि मौजूद थे .




unnamed-5

Related Post