शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने उमड़ा शहर

उरी में हुई आतंकी हमला में हमारे 17 जवान शहीद हो गए.इन्ही जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना के कारगिल चौक से कैंडल मार्च का आयोजन  दैनिक अखबार हिन्दुस्तान  ने किया. इस मार्च में कई संस्थानों के लोगों ने शिरकत की .

इस अवसर पर लोगों ने देश के  वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि हम  अपने लिए तो हम हमेशा जीते हैं थोड़ा वक़्त हम अपने वीर सपूतों के लिए दें यही इनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.31fe88b4-b19b-4a22-b440-17ad9553ab83 34a0c385-c27d-49f8-b4b4-7db2e5ff99a7
9f2a800d-aca3-445b-ac69-e59335c1651e-1