अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप




भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने करेगी 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन

पटना में आयोजित होगा चैंपियनशिप

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के आयोजन समिति पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्थित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यालय में की गई जिसमे सर्व सहमति से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन का निर्णय लिया गया.

बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं जरूरत है उचित सुविधा की -सतीश राजू  

इस आयोजन के बारे में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करती आ रही है.दिसंबर माह में क्रीड़ा प्रकोष्ठ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसका उद्घाटन दिनांक 20 दिसंबर को एवं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 25 दिसंबर को किया जाएगा. सतीश राजू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव समर्पित रहते थे उन्हीं के विचारधाराओं को आदर्श मानते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष उनके जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करती है जिससे बिहार के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक उचित प्लेटफार्म प्रदान हो सके.

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू

उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है बस उन्हें उचित सुविधा प्रदान करने की जिससे उनका हौसला बढ़े और वो प्रदेश का नाम देश दुनिया में रोशन कर सकें. इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, आनंद कुमार सिन्हा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद मिश्रा, रमेश गुप्ता, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे.

PNCDESK

By pnc

Related Post