पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू




अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार मैदान में

देर रात आएगा चुनाव का रिजल्ट

सबसे ज्यादा मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज से

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

पटना विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा. सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. छात्र संघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. जहां कुल 24395 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा. छात्रों में मतदान को लेकर भरपूर उत्साह नजर आ रहा. पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. वहीं, रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद है.पटना यूनिवर्सिटी में करीब 50 से 55 फीसदी संख्या छात्राओं की है और इसमें पटना वीमेंस और मगध महिला जैसे अहम गर्ल्स कॉलेज हैं. इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज से है.

पटना वीमेंस कॉलेज में 5355, मगध महिला में 3488, बीएन कॉलेज में 3209 वोटर, पटना कॉलेज में 2452, पीजी सोशल साइंस में 2243, वाणिज्य महाविद्यालय में 2008, पटना साइंस कॉलेज में 1863, पीजी साइंस में 1288, मानविकी में 989 वोटर्स, पीजी कॉमर्स, एजुकेशन और लॉ में कुल 561 वोटर्स, पटना लॉ कॉलेज में 387, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में 221, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 199, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 192 मतदाता है. इसके साथ ही सभी कॉलेज को मिला कर इस बार के चुनाव में कुल 24395 वोटर्स है.

PNCDESK

By pnc

Related Post