वीरकुंवर सिंह विवि में तीसरे दिन भी तालाबंदी,कामकाज ठप्प

By pnc Dec 21, 2016

तीसरे दिन भी विवि में तालाबंदी, धरने पर डटे छात्र नेता

NSUI के साथ छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में एक हुए सभी संगठन




VKSU में मंगलवार को भी दिन भर नहीं खुले कार्यालय और डिपार्टमेन्ट

संगठनों ने कहा माँग पूरी होने तक हर रोज होगी तालाबंदी

विश्वविद्यालय पर पटना नाउ की ख़ास पड़ताल

छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में दूसरे दिन और विवि में कुव्यवस्था के मांगों को ले तीसरे दिन भी विवि हंगामे की भेंट चढ़ गया. छात्रों का आदोंलन जारी है वही प्रशासन भी कैम्पस में मुस्तैद है, जिसका छात्र निरंतर विरोध कर रहे हैं.

 

प्री-पीएचडी परीक्षा के रिजल्ट में हुए गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को NSUI के साथ छात्र राजद और छात्र समागम भी गोलबंद हो गए. इधर सुबह से ही पूरा विश्वविद्यालय कैम्पस छावनी में तब्दील हो गया था. मजिस्ट्रेट विकास कुमार की भी नियुक्ति विवि में कर दी गयी थी. छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में सभी संगठनों ने एक स्वर में हंगामा किया. जैसे ही प्रतिकुलपति की गाड़ी कैम्प्स में आयी छात्रों ने उनकी गाड़ी रोक दी और गाड़ी के आगे लेट गए. विश्विद्यालय में चल रही मनमानी को लेकर प्रतिकुलपति के रवैये का आज दूसरे दिन सभी छात्र संगठनों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. दिनभर पुलिस प्रशासन वापस जाओ के नारे छात्र लागते रहे.छात्रों के प्रदर्शन के कारण यूनिवर्सिटी का काम ठप्प हो गया. छात्र नेताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में सभी संगठन एक साथ आ खड़े हो गए हैं. रालोसपा के अरुण गुट के प्रदेश महासचिव जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिस बर्बरता से छात्रों की पिटाई की गई है वो निंदनीय है. छात्र कोई अपराधी नहीं हैं कि उनपर लाठी चार्ज किया जाए.वीसी सहानुभूति के साथ बीच का रास्ता निकालें.वहीँ ऑल इंडिया यूथ स्टूडेंट ग्रुप के अभषेक तिवारी और जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष लड्डू यादव एवं छात्र शक्ति के कार्यकर्ताओं ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए घटना की निंदा की. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजित यादव ने वीसी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे यूनिवर्सिटी का भगवाकरण करने की कोशिश न करें. प्रदर्शन कर रहे विभिन संघटनो के छात्र नेताओं में अभिषेक द्विवेदी, दुलदुल सिंह,संदीप कुमार,राणा प्रताप सिंह, समीर श्रीवास्तव, झाप्पू सिंह, अलोक रंजन,आशीष कुमार, धनञ्जय सिंह, श्रीकृष्ण हरी, कुमुद पटेल, जीतेन्द्र पांडेय, मनोज यादव,  अविनाश राव, अरविन्द यादव, राहुल सिंह, मोनू सिंह, राकेश कुमार, नितीश कुमार,मुकुल सिंह समेत सैकड़ो छात्र मौजूत थे.

क्या थी NSUI की मांग?

PG सेमेस्टर-1 में हुई कदाचार के कारण इसे रद्द करने की मांग, कदाचार से सम्बंधित प्रमाण भी NSUI के जिलाध्यक्ष अभषेक द्विवेदी ने लीलाचंद साहा को सौंपा था.

जैन कॉलेज में हुए PG में नामांकन में धांधली के कारण प्राचार्य के इस्तीफे की मांग

प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में हुए धांधली की वजह से इसे रद्द करने की मांग

साथ ही उपयुक्त सन्दर्भों के लिए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सार्वजानिक रूप से गाली देने वाले परीक्षा नियंत्रक एवं NSS समन्यवक डॉ प्रसूनजय सिन्हा को उनके पद से हटाने की मांग

परीक्षा नियंत्रक ने दिया इस्तीफा

छात्रों के प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक रूप से गाली देने के आरोप से घिरे परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय सिन्हा ने अपने लगातार विरोध से आहत हो मंगलवार को अपना इस्तीफा प्रतिकुलपति को सौंप दिया जिसे उन्होंने नामुंजर कर दिया.

कुलपति ने नहीं लिया इस्तीफा

जैन कॉलेज के प्राचार्य को दी क्लीन चिट

कुलपति का कहना था कि बिना जांच के इस्तीफा नहीं ले सकते क्योंकि राजभवन के निर्णय के अनुसार नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. अतः यह मेरे अधिकार के बाहर का क्षेत्र है.वहीं उन्होंने प्री-पीएचडी के रिजल्ट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक किसी प्रकार से दोषी नहीं हैं. क्योंकि परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक की जिम्मेवारी मेरी है. इसके लिए भी 3 सदस्यीय दल बनाकर जांच कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने जैन कॉलेज में पीजी नामांकन में हुई धांधली में भी प्राचार्य को क्लीनचिट दे दी, क्योंकि जांच दल ने प्राचार्य को दोषी नहीं पाया है.

रिपोर्ट –आरा से ओ पी पांडेय

By pnc

Related Post