शोधकर्ता ने टाइप 1 मधुमेह के उपचार के लिए एक नई संभावित दवा की खोज की

“Tyk2 inhibitor” करेगा मधुमेह टाइप 1 का इलाज




Special Report

आरा, 29 नवंबर. मधुमेह रोगियों के लिए एक खुशख़बरी है. जी हाँ टाइप 1 मधुमेह के उपचार के लिए भारत के एक वैज्ञानिक ने अपने सालों के शोध के बाद एक ऐसी दवा विकसित की है जो मधुमेह के टाइप 1 रोगियों के लिए वरदान साबित होने वाला है. ये शोधकर्ता कोई और नही बल्कि आरा के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपने इस शोध के बाद
विश्व पटल पर भोजपुर जिले का परचम लहराया है. हमें पता है कि अब आपके अंदर वैज्ञानिक का नाम सुनने की हलचल मची है तो चलिए बता ही दें कि शोधकर्ता कोई और नही बल्कि मशहूर वैज्ञानिक विकास चंद्र हैं. वे एम पी बाग आरा, (भोजपुर) के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. प्रारंभिक शिक्षा एचपीडी जैन स्कूल से और फिर एचपीडी जैन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस, पुणे, भारत से जैव प्रौद्योगिकी में पीएचडी पूरी की और फिर अपने पोस्टडॉक्टरल प्रशिक्षण के लिए पेरिस, फ्रांस (आईएनएसईआरएम, नेकर अस्पताल) गए.

वर्तमान में वे हेलसिंकी विश्वविद्यालय, फिनलैंड के चिकित्सा संकाय में एक सहायक प्रोफेसर (डोसेंट इन एक्सपेरिमेंटल एंडोक्रिनोलॉजी) हैं और स्टेम सेल और मधुमेह चिकित्सा पर शोध कर रहे हैं. उनके नवीनतम शोध के अनुसार, टाइप 1 मधुमेह के उपचार के लिए एक संभावित दवा को पाया गया है.

उनके इस नए शोध से निकले परिणाम को प्रतिष्ठित पत्रिका नेचर कम्युनिकेशन (2022; 13 (1): 6363) में प्रकाशित भी हुआ है. यह शोध ऑटोइम्यून टाइप 1 मधुमेह के लिए एक प्रभावी दवा विकसित करने में मदद करेगा जो बचपन में सबसे आम पुरानी बीमारियों में से एक है. उन्होंने पटना नाउ से बात करते हुए बताया कि “Tyk2 inhibitor” दवा मधुमेह टाइप 1 के मरीजों के लिए बहुत ही कारगर होगा. उन्होंने बताया कि दरअसल Tyk2 एक टाइप1 डायबिटीज जीन है. अगर आप इसकी गतिविधि को इनहिबिटर से रोकते हैं, तो टाइप 1 डायबिटीज से बचाता है. इसलिए इस दवा का नाम Tyk2 इनहिबिटर रखा गया है. फिलहाल इस दवा का प्रयोग चूहों पर चालू है इसके बाद मनुष्यों पर प्रयोग किया जाएगा और फिर ये बाजार में आएगा.

विकास चंद्रा के इस शोध की खबर के बाद भोजपुर जिलावासी अपने आप को काफी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. हर लोग विकास चन्द्र को बधाई दे रहे हैं और उनके इस शोध की वजह से खुशी महसूस कर रहे हैं. विकास चन्द्र के इस शोध ने न सिर्फ उनका और न ही सिर्फ जिले का सर ऊंचा किया है बल्कि उन्होंने अपने शहर आरा और देश भारत को दुनिया में गौरवान्वित किया.

उनकी की सफलता पर भाकपा माले नेता अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, उनके बचपन के मित्र नितेश सोनी, चर्चित समाजसेवी और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष मनीष सिंह दुलदुल के साथ सामाजिक संगठन अम्बा और सांस्कृतिक संगठन अभिनव एवं ऐक्ट ने बधाई दिया है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post