STF ने पकड़ी विदेशी शराब की बड़ी खेप

By pnc Jan 7, 2017

पंजाब से पटना लायी जा रही थी 469 कार्टून अंग्रेजी शराब

तीन मजदूर समेत एक रिसीवर गिरफ्तार




पटना पुलिस की एसटीएफ दस्ते ने राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली गुप्त सुचना के आधार पर पटना गया रोड में फतेहपुर के पास से एक ट्रक पर लोडेड चार सौ उनहत्तर कार्टून अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है. एसटीएफ की टीम ने यहाँ से तीन मजदूरों के साथ ही एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है.

 

जानकारी के मुताबिक पंजाब से एक ट्रक  संख्या hr 27 j /  1264 पर लोडेड पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पटना आ रही है.राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली ख़ुफ़िया जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने पटना – गया रोड में फ़तेहपुर , थाना दीदारगंज के पास से एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमे रखे चार सौ उनहत्तर कार्टून में कूल पांच हजार दो सौ अडसठ बोतल रॉयल स्टेग शराब की बोतल देख पुलिस टीम भी अचंभित रही गयी.शराब बंदी के बावजूद इतनी बड़ी खेप राजधानी तक कैसे पहुँच जा रही है यह बड़ा सवाल पुलिस के गले की हड्डी बनता जा रहा है.इससे पूर्व दर्जनों बार राजधानी पटना में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है.पुलिस ने ट्रक पर से तीन मजदुर और एक रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया है.दीदारगंज थानेदार लक्ष्मण प्रसाद ने बताया की पांच हजार से अधिक बोतल अंग्रजी शराब बरामद किया गया है.शराब और गिरफ्तार लोगों को विशेष टीम पटना लेकर चली गयी

पांच लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

वहीँ फुलवारी शरीफ गोपालपुर पुलिस ने शनिवार की शाम गश्ती के दौरान देशी शराब के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है.इसके पास से पांच लीटर देशी वाइन बरामद किया गया है.इस सम्बन्ध में थानेदार कुमार अमिताभ ने बताया की पोटही से पन्नी में शराब लेकर अजय कुमार और संजय केवट (दोनों निवासी लंका कछुआरा ) लेकर आ रहे थे.दोनों धंधेबाजो को पूछताछ के बाद आगे की करवाई की जा रही है.

रिपोर्ट -फुलवारीशरीफ से अजीत कुमार 

By pnc

Related Post