पटना, 1 दिसंबर. भारत की बेटी मुस्कान शेख ने अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड मैडल जीतकर भारत का परचम न सिर्फ विदेश की धरती पर रौशन किया है बल्कि एक नया इतिहास ही रच दिया है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली मुस्कान पर पूरा देश गर्व कर रहा है. शिवपुर के मझेरा जैसे छोटे गांव में रहने वाली मुस्कान के ट्रेनर कोई और नही बल्कि उसके पिता दारा मोहम्मद हैं. वे एक पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. वे अपनी 18 वर्षीय पुत्री के साथ ट्रेनर के रूप में हर जगह जाते हैं.

मुस्कान ने 64 kg सब-जूनियर ग्रुप में न्यूजीलैंड में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप अलग-अलग कैटेगरी में खेलते हुए वेट लिफ्टिंग किया और अपने नाम चार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. मुस्कान की जीत पर पूरा भारत जश्न मना रहा है. सभी यही कह रहे हैं बेटी हो तो ऐसी. मुस्कान की जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मन्गुभाई पटेल सहित कई बड़े नेताओं ने गर्व महसूस किया है. सभी ने मुस्कान को बधाई दिया है.मुस्कान इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 25 नवम्बर को भारत से रवाना हुई थी जो 2 दिसम्बर को भारत लौटने वाली है. उसकी गर्मजोशी से स्वागत में सभी भारतवासी तैयार हैं.




PNCB

Related Post