2 दिसंबर को रिलीज हो रहा है वध
मधुकर आनंद और ओ पी कश्यप, भोजपुर के दो लोग फ़िल्म में शामिल

आरा, 1 दिसंबर. बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले मशहूर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट रिलीज कर रही है भोजपुरी फ़िल्म वध. ग्लोबल आर्ट इंफोरटेंमेंट प्रा.ली व एस.आर इंफोरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म’ वध’ 2 दिसम्बर को 200 मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो रही है. फ़िल्म रिलिज से पहले फिल्म वध के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है.





वर्ल्डवाइड के यूट्यूब चैनल पर फ़िल्म का रिलीज ट्रेलर काफी वायरल है’ जिसे सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने शेयर भी किया है.

फिल्म के लेखक निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव है. फिल्म निर्माता शिवम बरनवाल है. सह निर्माता अभिषेक शुक्ला व हर्ष त्रिपाठी है. छायांकन जहाँगीर सैय्यद का है. भोजपुरी के मशहूर संगीत निर्देशक मधुकर आनंद ने संगीत दिया है. नृत्य प्रवीण सैलार है फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है.

अगर कलाकारों की बात करें तो फिल्म के केंद्रीय भूमिका में विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता हैं लेकिन इस फ़िल्म में ओ पी कश्यप जैसे मंजे हुए कलाकार भी है. फ़िल्म में एक्शन के साथ गीत-संगीत का भरपूर आनंद तो मिलेगा ही साथ ही यह एक ऐसा फ़िल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. फ़िल्म में फूहड़ता से परहेज किया गया है और कथानक व कथानक में चरित्रों का वहन करने वाले कलाकारों ने काफी अच्छा काम किया है. भोजपुर फ़िल्म का गढ़ माने जाने वाले भोजपुर से ओ पी कश्यप और मधुकर आनन्द हैं. ऐसे में भोजपुरवासियों की निगाहें भी इसपर होनी लाजमी है क्योंकि दोनों कलाकार थियेटर पृष्ठभूमि से आते हैं और दोनों के जबरदस्त परफॉर्मेंस ने एक दर्शक वर्ग खड़ा किया है. तो वैसे लोग जो इनके परफॉर्मेंस को देख चुके हैं उम्मीद है वे सिनेमा हॉल में ही कूच करेंगे. कहानी की गुत्थी फ़िल्म देखने के बाद खुले तो ज्यादा अच्छा है. इसलिए आप इसे एक बार देखने जरूर जाएं.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post