बच्चों ने बालपन की कल्पनाओं को ‘जर्नी टू ड्रीमलैंड ’ के जरिए प्रस्तुत किया

By pnc Nov 26, 2016

रेडियेंट इन्टरनेशनल स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 

unnamed-1 unnamed




रेडियेंट इन्टरनेशनल स्कूल , खगौल  के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने एक से एक मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया. इस से पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि बिहार के श्रममंत्री विजय प्रकाश स्कूल के अध्यक्ष विशाल सिंह, निदेशक रीता सिंह, मनीषा सिन्हा ने संयुक्त रूप से पंचदीप प्रज्जवलित कर किया है. अपने उद्घाटन संबोधन में बिहार के श्रममंत्री ने बच्चों के मनमोहक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि , यही बच्चे आगे चल कर गाँधी और लोहिया बन कर समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे  विशाल ने कहा कि उनके पूर्वजों ने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में अलख जागने का काम किया है , उसे आगे बढ़ाते रहेंगे .इस से पहले प्राचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की उपलब्धियों को गिनाए . कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया. प्राथमिक शाखा के बच्चों ने ‘ जर्नी टू ड्रीमलैंड ’ की प्रस्तुतियों में सपनों की काल्पनिक दुनियां को जीवंत करते हुए बालपन की बारीकियों से दर्शकों को रु-ब-रु कराया. इस मौके पर अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्राथमिक शाखा की प्रभारी शर्मीला घोष ने की.

By pnc

Related Post