रंगकर्मी प्रवीण स्मृति सम्मान रंगकर्मी जहाँगीर को

“रंगकर्मी प्रवीण  स्मृति समारोह” और निर्माण कलामंच की ओर से पटना के  प्रेमचंद रंगशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  देश के जाने-माने टेलीविज़न और फिल्म निर्देशक  सुनील प्रसाद ने शिरकत किया .उन्होंने  रंगकर्मियो द्वारा निकाले गए रैली में हिस्सा लिया. नुक्कड़  नाटक ‘क्षमा ‘ की  प्रस्तुति के बाद इस बार का रंगकर्मी प्रवीण  स्मृति सम्मान जहाँगीर को प्रदान किया गया।इस अवसर पर   निर्देशक  सुब्रो भटाचार्य को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .इस मौके पर उन्होंने  कहा कि पटना के रंगकर्मियो का ये जूनून देख कर मै हतप्रभ हूँ , मेरी शुभकामना बिहार के तमाम रंगकर्मियों के साथ है.
कार्यक्रम के बाद सुनील प्रसाद कलाकार साझा संघ के लोगो से मिले और कूड़ा डंपिंग अस्थल का भी मुआयना किया जहा पिछले 3 महीने से रंगकर्मी प्रेमचंद रंगशाला के बगल से कूड़ा हटवाने के लिए आंदोल कर रहे है. सुनील प्रसाद जी ने KSS द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और इसके के उज्वल भविष्य  की कामना भी की.

7c855947-990d-4607-bbd2-20a77d064d78 45b88065-f4bf-4053-96f0-7ffcb23aa378 80f0c72c-a1db-40b1-9d99-447dca4a1d5b