कभी पुरस्कार भी मिले कभी सस्पेंड भी हुए भोजपुर SP राकेश दुबे

पुलिस सम्मान लेते राकेश दुबे

पटना: तीन महीने पहले बनाये गए भोजपुर के Sp राकेश दुबे को अबविभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई चलने तक उन्हें निलंबित रखा जाएगा इस दौरान उन्हें सिर्फ जीवन यापन के लिए आंशिक राशि ही मिलेगी। आरा में sp के पद पर काम करते हुए उन्होंने तीन माह में शराब,अवैध बालू और क्राइम पर काम किया लेकिन विभाग ने उन्हें उसी बालू के अवैध उत्खनन में बालू माफियाओं की मदद करने का आरोप लगा कर उन्हें निलंबित कर दिया है।आप को बताते चलें कि देवघर (झारखंड) के रहने वाले राकेश कुमार दुबे कई सालों तक सीबीआइ में भी काम कर चुके हैं। वे बिहार के चर्चित चारा घोटाले के अनुसंधानकर्ता भी थे। जब बिहार में रंगदारी के लिए हत्याएं और फिरौती के लिए अपहरण का दौर चरम पर था, तब अपराध पर लगाम लगाने के लिए राकेश कुमार दुबे ने बतौर डीएसपी काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। तीन साल तक पटना टाउन डीएसपी रहे और इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ में आधा दर्जनों दुर्दांत अपराधियों को मार गिराया था। राकेश कुमार दुबे तक एसटीएफ में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। आरा में वार्ड पार्षदों की शराब पार्टी का में पहुंच कर 13 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया था ।




By pnc

Related Post